menu-icon
India Daily

IND-W vs IRE-W, 1st ODI: स्मृति मंधाना ने वनडे इंटरनेशनल में रचा इतिहास, ये कारनामा करने वाली दूसरी भारतीय बैटर बनीं

स्मृति मंधाना की बात करें तो पिछले साल उन्होंने महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया था. भारतीय ओपनर ने पिछले साल तीनों फॉर्मेट को मिलाकर 1602 रन बनाए थे.

Smriti Mandhana complete 4000 runs in odi
Courtesy: Social media

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ओपनर बैटर स्मृति मंधाना ने शुक्रवार को आयरलैंड के खिलाफ खेले  वनडे मैच में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया. उन्होंने वनडे इंटरनेशनल में 4000 रन बनाने की ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. भारतीय महिला टीम के इतिहास में उनसे पहले सिर्फ महान बल्लेबाज मिताली राज भारत की तरफ से ये कारनामा कर पाई हैं. 

आयरलैंड के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में वो कप्तानी भी कर रही हैं. बीसीसीआई ने हरमनप्रीत कौर को इस सीरीज में आराम दिया है. राजकोट में खेले जा रहे पहले वनडे मैच में उन्होंने 29 गेंद में 41 रन बनाए. बता दें कि वनडे इंटरनेशनल में 4000 रन बनाने वाली वो दुनिया की 15वीं खिलाड़ी हैं. 95वें वनडे मैच में उन्होंने ये खास उपलब्धि हासिल की.

मंधाना दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर
स्मृति मंधाना की बात करें तो वो भारत की तरफ से वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी महिला भारतीय क्रिकेटर है. मिताली राज ने भारत की तरफ से सबसे ज्यादा 7805 वनडे रन बनाए हैं. स्मृति मंधाना की बात करें तो उनके नाम 29 फिफ्टी और  9 वनडे सेंचुरी हैं.  मंधाना की बात करें तो महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में सबसे कम पारियों में 4000 रन पूरे करने के मामले में वो तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.

 

मंधाना का बल्ला उगल रहा है रन

 ऑस्ट्रेलिया की ब्लेंडा क्लार्क ने 86 पारी में औऱ मैग लैनिंग ने 89 पारियों में 4000 रन बनाने का कारनामा किया है. मंधाना इस समय शानदार फॉर्म में हैं. उनका बल्ला जमकर रन उगल रहा है.  साल 2024 में उन्होंने महिला इंटरनेशनल क्रिकेट में एक साल में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था. भारतीय ओपनर ने पिछले सालतीनों फॉर्मेट को मिलाकर 1602 रन बनाए थे.

टीम इंडिया नेवनडे सीरीज में बनाई बढ़त

भारत ने आयरलैंड के खिलाफ पहला वनडे मैच 6 विकेट से जीत लिया है. आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 238 रन बनाए. टीम इंडिया ने ये लक्ष्य 34.3 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भारत की तरफ से प्रतिका रावल ने सर्वाधिक 89 रन बनाए.