Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की मेजबानी में खेली जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने सभी टीमों को अपने स्कावड की घोषणा के लिए 12 जनवरी का समय दिया था. हालांकि, अब इसमें देरी हो सकती है. टीम इंडिया का ऐलान 12 जनवरी को नही किया जाएगा और इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आईसीसी से बात भी कर सकता है.
बता दें कि भारत के कई खिलाड़ी चोटिल चल रहे हैं, जबकि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की वजह से अब चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट के साथ बातचीत नही हो सकी है. इसी को ध्यान में रखते हुए इसमें देरी होने की संभावना है. हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी और इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान साथ में किया जा सकता है.
अगर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम की बात करें तो इसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी शामिल किए जाने की उम्मीद है. उन्हें जल्द ही NCA से फिट होने की उम्मीद है. ऐसे में उन्हें वनडे और चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल किए जाने की प्रबल संभावना है. इसके अलावा स्टार पेसर अर्शदीप सिंह को भी वनडे टीम में शामिल किया जा सकता है.
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को टी-20 टीम में नही चुना जाएगा. इसके अलावा यशस्वी जायसवाल को भी वनडे यीम मेें जगह मिल सकती है. तो वहीं नीतीश कुमार रेड्डी को भी वनडे टीम में शामिल किए जाने की संभावना बहुत ही कम दिखाई देती है. हालांकि, टीम इंडिया के स्कावड की घोषणा 18 या फिर 19 जनवरी को की जा सकती है.
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर/रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव.