menu-icon
India Daily

अगले सीजन से पहले CSK को छोड़ देंगे रविचंद्रन अश्विन? दिग्गज स्पिनर ने अपने जवाब से सभी को चौंकाया

Ravichandran Ashwin: रविचंद्रन अश्विन आईपीएल 2025 में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके. ऐसे में एक फैन ने उन्हें चेन्नई छोड़ने के लिए कहा और इस पर अश्विन का भी हैरान करने वाला जवाब सामने आया है.

Ravichandran Ashwin
Courtesy: Social Media

Ravichandran Ashwin: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा, और टीम पहली बार अंक तालिका में सबसे नीचे रही. इस बीच, टीम के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लेकर भी चर्चाएं तेज हो गई हैं. हाल ही में एक यूट्यूब लाइव सेशन के दौरान एक फैन ने अश्विन से CSK छोड़ने की अपील की, जिसके जवाब में अश्विन ने कुछ ऐसा कहा कि सभी हैरान रह गए.

रविचंद्रन अश्विन 2025 की मेगा नीलामी में 9.75 करोड़ रुपये में CSK में वापस आए थे. यह उनकी उस फ्रेंचाइजी में वापसी थी, जहां से उन्होंने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की थी. लेकिन इस सीजन में अश्विन अपने पुराने रंग में नजर नहीं आए. उन्होंने 9 पारियों में सिर्फ 7 विकेट लिए और कई बार महंगे साबित हुए. उनकी इस फॉर्म की वजह से फैंस में नाराजगी देखी गई.

फैन की अपील और अश्विन का जवाब

हाल ही में एक यूट्यूब लाइव सेशन के दौरान एक फैन ने अश्विन से अपील करते हुए कहा, "हाय डियर अश्विन, बहुत प्यार के साथ कह रहा हूं, कृपया मेरे प्यारे CSK परिवार को छोड़ दीजिए." फैन की इस टिप्पणी पर अश्विन ने बहुत ही संयमित और भावुक जवाब दिया.

अश्विन ने कहा, "मैं फैन की भावनाओं को समझ सकता हूं, क्योंकि उनका CSK के लिए प्यार साफ दिखता है. लेकिन हमें यह गलती नहीं करनी चाहिए. जब आप कुछ कहते हैं, तो यह आपके और टीम के हित में होना चाहिए. मैं समझता हूं कि आप क्या कहना चाहते हैं. मेरा भी CSK के लिए वैसा ही प्यार और लगाव है. यह मत सोचिए कि मैं इस सीजन को बर्बाद होने दूंगा. जो मेरे नियंत्रण में है, उसे मैं बेहतर करूंगा. अगर गेंद मेरे हाथ में होगी, तो मैं गेंदबाजी करूंगा, और अगर बल्ला दिया जाएगा, तो मैं बल्लेबाजी करूंगा."

अश्विन ने मानी अपनी गलतियां

अश्विन ने अपनी कमजोरियों को भी स्वीकार किया. उन्होंने माना कि इस सीजन में वे पावरप्ले में काफी महंगे साबित हुए और नियमित रूप से विकेट लेने में नाकाम रहे. अश्विन ने कहा, "मैंने बहुत मेहनत की है, लेकिन मुझे पता है कि मुझे किन क्षेत्रों में काम करना है. पावरप्ले में मैंने काफी रन दिए हैं. अगले साल पावरप्ले में गेंदबाजी के लिए मुझे और विकल्प तैयार करने होंगे. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा."

Topics