menu-icon
India Daily

खिलाड़ियों से उनका बेस्ट कैसे निकलवाते हैं रोहित शर्मा, ध्रुव जुरेल ने बताई भारतीय कप्तान की खूबी

Dhruv Jurel: रोहित शर्मा की कप्तानी की तारीफ कई खिलाड़ी कर चुके हैं. इसी कड़ी में अब टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने भी रोहित की कप्तानी की तारीफ की है.

Rohit Sharma Dhruv Jurel
Courtesy: Social Media

Dhruv Jurel: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी शानदार बल्लेबाजी के साथ-साथ अपनी नेतृत्व क्षमता के लिए भी जाने जाते हैं. हाल ही में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने रोहित की कप्तानी की तारीफ करते हुए बताया कि वे कैसे खिलाड़ियों से उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन निकालते हैं. जुरेल ने रोहित के साथ अपने अनुभव साझा करते हुए उनकी खासियतों पर प्रकाश डाला. 

बता दें कि रोहित की कप्तानी की तारीफ अकसर खिलाड़ी करते हुए दिखाई देते हैं. ऐसे में इसी कड़ी में ध्रव जुरेल का नाम भी शामिल हो गया है, जुरेल ने भी रोहित शर्मा की कप्तानी में डेब्यू किया था और उसी सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ रांची में मैच जिताऊ पारी खेली थी.

ध्रुव जुरेल ने रोहित शर्मा को बताया बड़ा भाई

ध्रुव जुरेल ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि रोहित शर्मा उनके लिए एक बड़े भाई की तरह हैं. उन्होंने बताया कि मैदान पर अगर रोहित कभी सख्ती दिखाते हैं या डांटते हैं, तो बाद में वे प्यार से समझाते हैं कि यह सब खिलाड़ी के भले के लिए था. जुरेल ने कहा, "रोहित भैया हमेशा कहते हैं कि मैं तुम्हारा बेस्ट निकालना चाहता हूं और मुझे पता है कि यह कैसे करना है. तुम बस अपना नेचुरल गेम खेलो, बाकी सब मैं संभाल लूंगा." 

खिलाड़ियों को आजादी देना है रोहित की खासियत

रोहित शर्मा की कप्तानी की सबसे बड़ी खूबी यह है कि वे अपने खिलाड़ियों को खुलकर खेलने की आजादी देते हैं. ध्रुव जुरेल ने बताया कि रोहित हमेशा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हैं कि वे अपनी स्वाभाविक शैली में खेलें. जुरेल ने कहा, "रोहित भैया ने मुझसे कहा कि तुम्हें जो सही लगता है, वही करो. मैं तुम्हारे साथ हूं."

रोहित की कप्तानी का असर

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने कई बड़े टूर्नामेंट जीते हैं. उनकी रणनीति और खिलाड़ियों को प्रेरित करने का तरीका हमेशा चर्चा में रहता है. जुरेल ने बताया कि रोहित की कप्तानी में खेलने से उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिला. उन्होंने कहा, "रोहित भैया की वजह से मैंने दबाव में शांत रहना सीखा. उनकी सलाह ने मुझे एक बेहतर खिलाड़ी बनाया."