IND vs ENG Rajkot Test : भारत और इंग्लैंड के बीच 15 फरवरी से राजकोट टेस्ट शुरू होने वाला है. 5 मैचों की सीरीज का यह तीसरा मुकाबला होगा, जिसमें देवदत्त पडिक्कल डेब्यू कर सकते हैं. उन्हें केएल राहुल की जगह टीम में शामिल किया गया है. पहले टेस्ट में चोटिल हुए राहुल अभी तक पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं. उन्होंने दूसरा टेस्ट भी मिस किया था. अब तीसरे मुकाबले से भी बाहर हो गए हैं. लिहाजा उनकी जगह रणजी ट्रॉफी 2024 में कमाल की बैटिंग कर रहे देवदत्त को बुलाया गया है.
कर्नाटक के देवदत्त पडिक्कल आईपीएल में जलवा दिखा चुके हैं. पहले उन्होंने RCB के लिए खेला था. फिर राजस्थान रॉयल्स के लिए कमाल किया. आईपीएल 2024 में वो लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेलेंगे. उन्होंने एलएसजी ने ट्रेड प्रक्रिया के साथ अपने साथ जोड़ा है. आईपीएल के 57 मैचों में उनके नाम 1521 रन हैं. वे 1 शतक और 9 फिफ्टी जमा चुके हैं.
Devdutt Padikkal across formats since November 25th, 2023:
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 10, 2024
117, 70, 93*, 114, 30, 193, 42, 31, 103, 105, 65, 21 & 151
Padikkal is taking the game to the next level this season. 🤯👌 pic.twitter.com/SuKmUg70BT
देवदत्त पडिक्कल ने फर्स्ट क्लास के 31 मैचों में 2227 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बैट से 12 फिफ्टी और 6 शतक निकले. खास बात ये है कि इस रणजी सीजन में अब तक देवदत्त पडिक्कल ने 92.66 की औसत से 556 रन बनाए हैं. इस सीजन उनका बल्ला खूब चला है.
Devdutt Padikkal in first-class cricket this year: 747 runs at an average of 83.00 💪
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) February 12, 2024
Would you like to see him make his Test debut in Rajkot? #INDvENG pic.twitter.com/sdtm5fzPhM
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा*, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार और आकाश दीप.