menu-icon
India Daily

छत्तीसगढ़ के लड़के को विराट कोहली और एबी डी विलियर्स ने क्यों किया फोन? पूरा मामला जानकर उड़ जाएंगे होश

Rajat Patidar: छत्तीसगढ़ के एक लड़के को विराट कोहली और एबी डी विलियर्स के फोन आने लगे. दरअसल, उसे रजत पाटीदार का पुराना नंबर मिल गया था और ऐसे में उसे फोन आने लगे.

Virat Kohli AB de Villiers
Courtesy: Social Media

Rajat Patidar: भारतीय क्रिकेटर रजत पाटीदार की एक मजेदार कहानी हाल ही में सामने आई है, जिसमें उनका पुराना मोबाइल नंबर छत्तीसगढ़ के दो लड़कों,और क्रिकेट जगत के दिग्गजों का जिक्र है. यह कहानी इतनी रोचक है कि इसमें हंसी, हैरानी और थोड़ा ड्रामा सब शामिल है. 

रजत पाटीदार का एक पुराना मोबाइल नंबर, जो 90 दिन से ज्यादा समय तक इस्तेमाल न होने की वजह से टेलीकॉम कंपनी ने बंद कर दिया था, उसे दोबारा किसी और को दे दिया गया. यह नंबर छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के मनीष नाम के एक लड़के को मिला. मनीष ने 28 जून को एक स्थानीय दुकान से रिलायंस जियो का नया सिम लिया लेकिन उन्हें नहीं पता था कि यह नंबर पहले रजत पाटीदार का था. 

क्रिकेट दिग्गजों के फोन कॉल्स

नंबर चालू होने के बाद मनीष का फोन बजने लगा और कॉल करने वाले कोई और नहीं बल्कि क्रिकेट की दुनिया के बड़े नाम थे. एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक विराट कोहली और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने इस नंबर पर कॉल किया. मनीष और खेमराज को यह सब मजाक लग रहा था. तभी खुद रजत पाटीदार ने फोन किया और कहा, "भाई मैं रजत पाटीदार हूं. ये मेरा नंबर है कृपया इसे वापस कर दो." लेकिन मनीष और खेमराज को यकीन नहीं हुआ. 

उन्होंने हंसते हुए जवाब दिया, "और हम एमएस धोनी हैं!" रजत ने फिर पूरी बात समझाई कि यह नंबर उनके लिए बहुत जरूरी है, क्योंकि इसके जरिए वे अपने कोच, दोस्तों, और अन्य लोगों से जुड़े हैं. लेकिन दोनों दोस्तों को अभी भी यह सब मजाक लग रहा था.

पुलिस का दखल और मजेदार मोड़

जब मनीष और खेमराज नहीं मानें तो रजत ने मजाक में कहा, "ठीक है मैं पुलिस भेजता हूं. इसके बाद 10 मिनट के अंदर स्थानीय पुलिस मनीष के घर पहुंच गई. तब जाकर दोनों दोस्तों को एहसास हुआ कि यह कोई मजाक नहीं है. पुलिस के आने के बाद उन्होंने तुरंत सिम कार्ड वापस करने का फैसला किया.

इस दौरान उन्हें विराट कोहली और एबी डिविलियर्स से बात करने का मौका भी मिला. खेमराज ने हंसते हुए कहा, "गलत नंबर की वजह से मुझे कोहली से बात करने का मौका मिला. मेरी जिंदगी का लक्ष्य पूरा हो गया."