नई दिल्ली: भारतीय घरेलू क्रिकेट में कई बार ऐसे प्रदर्शन देखने को मिलते हैं जो किसी खिलाड़ी की किस्मत बदल देते हैं. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है युवा बल्लेबाज अमन राव पेराला ने. राजस्थान रॉयल्स द्वारा आईपीएल 2026 ऑक्शन में 30 लाख रुपये में खरीदे गए इस खिलाड़ी ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में ऐसा धमाका किया कि हर कोई उनकी चर्चा करने लगा.
राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद की ओर से खेलते हुए अमन राव ने बंगाल के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा दीं. बंगाल की टीम में मोहम्मद शमी, मुकेश कुमार और आकाश दीप जैसे अनुभवी और अंतरराष्ट्रीय स्तर के गेंदबाज मौजूद थे लेकिन अमन ने किसी का दबाव महसूस नहीं होने दिया.
अमन ने 154 गेंदों में नाबाद 200 रन बनाए और अपनी टीम को 5 विकेट पर 352 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. यह पारी सिर्फ रनों की वजह से नहीं बल्कि समझदारी, धैर्य और आक्रामकता के बेहतरीन संतुलन के कारण खास रही.
अमन राव ने अपनी पारी की शुरुआत संभलकर की. नई गेंद के साथ उन्होंने जोखिम कम लिया और स्ट्राइक रोटेट करते रहे. मिडिल ओवर्स में उन्होंने गैप खोजकर रन बटोरे और जैसे ही अंतिम ओवर्स आए उन्होंने गियर बदल दिया.
उनका स्ट्राइक रेट लगभग 130 का रहा, जो यह दिखाता है कि वह पूरे समय मैच पर हावी रहे. बड़े-बड़े गेंदबाजों के सामने उन्होंने शानदार टाइमिंग के साथ चौके-छक्के लगाए और बंगाल के गेंदबाजों को रक्षात्मक लाइन अपनाने पर मजबूर कर दिया.
इस पारी के दौरान अमन राव को राहुल सिंह और तिलक वर्मा का अच्छा साथ मिला. इन साझेदारियों की वजह से हैदराबाद की टीम ने कभी रन गति नहीं खोई. खास बात यह रही कि अमन ने तेजी से रन बनाते हुए भी अपना विकेट नहीं गंवाया और अंत तक टिके रहे. यह उनका सिर्फ तीसरा लिस्ट-ए मैच था लेकिन उनकी बल्लेबाजी में अनुभव और आत्मविश्वास साफ नजर आया.
राजस्थान रॉयल्स हमेशा से युवा भारतीय खिलाड़ियों पर भरोसा जताने के लिए जानी जाती है. संजू सैमसन, यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने वाली इस टीम के लिए अमन राव का यह प्रदर्शन किसी खुशखबरी से कम नहीं है.
30 लाख रुपये में खरीदे गए अमन को अब सिर्फ “भविष्य का खिलाड़ी” नहीं कहा जा सकता. उनकी पावर हिटिंग, स्पिन और तेज गेंदबाजी दोनों के खिलाफ सहजता और दबाव में शांत रहने की क्षमता उन्हें आईपीएल के लिए लगभग तैयार खिलाड़ी बनाती है.
विजय हजारे ट्रॉफी में इस तरह की पारी अक्सर खिलाड़ियों को नई पहचान दिलाती है. अमन राव की डबल सेंचुरी ने न सिर्फ हैदराबाद को मजबूती दी बल्कि उन्हें आईपीएल और आगे चलकर बड़े स्तर पर चर्चा में ला दिया है. अगर वह इसी तरह घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रदर्शन करते रहे, तो आने वाले समय में अमन राव भारतीय क्रिकेट के एक चमकते सितारे बन सकते हैं.