कौन हैं सोफी शाइन? जिनके साथ शिखर धवन रचाएंगे ब्याह
शादी के बंधन में बंधने वाले हैं शिखर
भारतीय क्रिकेट के दिग्गज ओपनर शिखर धवन जल्द ही अपने जीवन की दूसरी पारी को शुरू करने वाले हैं. रिपोर्टेस के मुताबिक शिखर फरवरी महीने के तीसरे सप्ताह में अपनी लंबे समय की पार्टनर सोफी शाइन के साथ शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
कौन हैं सोफी शाइन?
सोफी शाइन एक आयरिश मूल की सफल प्रोफेशनल हैं, जिनका जन्म 1990 में हुआ था. फिलहाल वह शिखर धवन फाउंडेशन की प्रमुख हैं, जो दा वन स्पोर्ट्स ग्रुप की चैरिटेबल इकाई है.
प्रभावशाली करियर
सोफी का करियर काफी प्रभावशाली रहा है. उन्होंने एक बड़ी मल्टीनेशनल कंपनी में प्रोडक्ट कंसल्टेंट के रूप में काम किया और मार्च 2025 तक अबू धाबी में नॉर्दर्न ट्रस्ट कॉर्पोरेशन में सेकंड वाइस प्रेसिडेंट की पोस्ट पर रहीं.
मार्केटिंग व मैनेजमेंट में डिग्री
शिक्षा की बात करें तो उन्होंने आयरलैंड के कैसलरॉय कॉलेज से ग्रेजुएशन किया और लिमरिक इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मार्केटिंग व मैनेजमेंट में डिग्री हासिल की.
लाखों फॉलोअर्स
सोशल मीडिया पर भी सोफी काफी एक्टिव हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 3 लाख 43 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जहां वे हाल के महीनों में शिखर के साथ अपनी जिंदगी की प्यारी यादें साझा करती रही हैं.
दोनों की रोमांटिक लव स्टोरी
यह जोड़ी पिछले साल जून में तब सुर्खियों में आई, जब सोफी ने इंस्टाग्राम पर शिखर के साथ अपना रिश्ता सार्वजनिक किया. उन्होंने बताया कि दोनों की पहली मुलाकात दुबई के एक रेस्तरां में हुई थी, जो दोस्ती से प्यार में बदल गई.
पंजाब किंग्स के मैच में पहुंचीं
दोनों एक साल से ज्यादा वक्त से साथ हैं और भविष्य साथ बिताने को लेकर गंभीर हैं. दिलचस्प बात यह है कि शिखर ने सबसे पहले जून 2023 में सोफी की एक पोस्ट को लाइक किया था. इसके बाद 2024 के IPL सीजन में सोफी पंजाब किंग्स के मैचों में शिखर का हौसला बढ़ाती नजर आईं.
तलाक के बाद पहला पक्का रिश्ता
हाल ही में ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भी वे स्टेडियम में साथ दिखे. यह रिश्ता शिखर के लिए खास है, क्योंकि 2023 में ऑस्ट्रेलिया में रहने वाली उनकी पूर्व पत्नी आयशा मुखर्जी से तलाक के बाद यह उनका पहला पक्का संबंध है.