WPL के इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज
Praveen Kumar Mishra
06 Jan 2026
WPL 2026 की शुरुआत
महिला प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत 9 जनवरी से होने वाली है और इसका पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाना है.
बल्लेबाजों की लिस्ट
इस टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले आइए उन बल्लेबाजों की लिस्ट पर नजर डालते हैं, जिन्होंने इस लीग के इतिहास में अब तक सबसे अधिक रन बनाए हैं.
1. नेट साइवर-ब्रंट
मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाली स्टार ऑलराउंडर नेट साइवर-ब्रंट इस लिस्ट में टॉप पर मौजूद हैं. ब्रंट ने अब तक लीग में 29 मैच खेले हैं, जिसमें 46.86 की औसत और 141.85 की स्ट्राइक रेट के साथ 1027 रन बनाए हैं.
2. एलिस पेरी
एलिस पेरी ने इस सीजन से अपना नाम निजी कारणों की वजह से वापस ले लिया है और वे खेलती हुई दिखाई नहीं देंगी. हालांकि, इस लिस्ट में वे 25 मैचों में 972 रनों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज हैं.
3. मेग लैनिंग
WPL 2026 में मेग लैनिंग यूपी वॉरियर्ज के लिए खेलती हुई दिखाई देनी वाली हैं. उन्होंने अब तक 27 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 39.66 की औसत और 127.10 की स्ट्राइक रेट के साथ 952 रन बनाए हैं.
4. शेफाली वर्मा
स्टार ओपनर शेफाली वर्मा का नाम लिस्ट में चौथे स्थान पर शामिल है. शेफाली ने 27 मुकाबलों में खेलते हुए 36.04 की औसत और 162.59 की स्ट्राइक रेट के साथ 865 रन बनाए हैं.
5. हरमनप्रीत कौर
मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 27 मैचों में 40.52 की औसत और 143.50 की स्ट्राइक रेट के साथ 851 रन बनाए हैं. इसी के साथ वे लिस्ट में पांचवें स्थान पर शामिल हैं.