Rahul Dravid: भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की टीम में वापसी को लेकर कई तरह की बातें की जा रही हैं. ईशान की फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट करके लोग उनकी की आलोचना कर रहे हैं. फोटो में ईशान किशन दुबई में एंजॉय करते दिखे. जिसके बाद ईशान ने जवाब में फोटो शेयर की. जिसमें वो मेडिटेशन करते नजर आए. इसको लेकर टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपनी बात रखी है.
चयन के लिए मिल रहे संकेत
ईशान किशन की टीम में वापसी को लेकर अभी कुछ तय नहीं हो रहा है. इसको लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इस बात का जवाब देते हुए टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि ईशन खेलने पर जोर दे रहे हैं. उनसे टीम मैनेजमेंट लगातार संपर्क में है. सिलेक्शन कमेटी से बातचीत जारी है. इसके आधार पर संकेत मिल रहा है कि ईशान की टीम में वापसी के आसार हैं. हालांकि राहुल ने साफ तौर पर कहा है कि सबसे पहले ईशान किशन को चयन के लिए उपलब्ध रहना होगा.