menu-icon
India Daily

आर अश्विन के साथ हो गया खेल, ILT20 लीग में रहे अनसोल्ड

पिछले महीने अश्विन को बिग बैश लीग (बीबीएल) के 15वें संस्करण के लिए सिडनी थंडर ने अनुबंधित किया था. 39 वर्षीय अश्विन 14 दिसंबर से 25 जनवरी तक होने वाले बीबीएल के दूसरे भाग के लिए उपलब्ध रहेंगे.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
R Ashwin
Courtesy: Social Media

Ravichandran Ashwin: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर आर अश्विन के साथ खेला हो गया है. अश्विन ने आईपीएल से संन्यास के बाद विदेशी लीग में खेलने की अपनी इच्छा के तहत आईएलटी20 के अगले सीजन के लिए हुई नीलामी में अपना नाम पंजीकृत कराया था. अश्विन को निराशा हाथ लगी है.  वह अनसोल्ड रहे गए हैं. 

रविचंद्रन अश्विन को 1 अक्टूबर को ILT20 सीज़न 4 की खिलाड़ी नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला. हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) सहित भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने वाले 37 वर्षीय अश्विन को लीग के इतिहास की पहली नीलामी में $120,000 (लगभग 1.06 करोड़ रुपये) की कीमत के स्लैब में रखा गया था. हालांकि, उनके नाम पर किसी भी फ्रेंचाइज़ी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई और जब उनका नाम पहली बार नीलामी में आया, तो उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. प्रत्येक फ्रेंचाइज़ी के पास नीलामी के लिए $800,000 की राशि थी, साथ ही सीधे हस्ताक्षर और रिटेंशन के लिए पहले आवंटित $1.2 मिलियन की शेष राशि भी थी.

बिग बैश लीग खेलते नजर आएंगे अश्विन

पिछले महीने, अश्विन को बिग बैश लीग (बीबीएल) के 15वें संस्करण के लिए सिडनी थंडर ने अनुबंधित किया था. 39 वर्षीय अश्विन 14 दिसंबर से 25 जनवरी तक होने वाले बीबीएल के दूसरे भाग के लिए उपलब्ध रहेंगे. अश्विन ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग से संन्यास की घोषणा की है, जिससे वह दुनिया भर की लीगों में खेलने के पात्र हो गए हैं. इस चैंपियन ऑफ स्पिनर ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे के बीच में ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने अश्विन के हवाले से कहा, "थंडर को इस बात की पूरी जानकारी थी कि वे मेरा इस्तेमाल कैसे करेंगे और वे इसका समर्थन करने के लिए काफी साहसी भी थे. नेतृत्व के साथ मेरी बातचीत बेहतरीन रही और हम मेरी भूमिका को लेकर पूरी तरह से एकमत हैं." आईपीएल से संन्यास के बाद वह दुनिया की अन्य बड़ी लीग में खेलने का अवसर तलाश रहे हैं. अश्विन को ऑस्ट्रेलिया की बीग बैश लीग (बीबीएल) की सिडनी थंडर्स ने अपने साथ जोड़ लिया है. जनवरी 2026 में वह इस टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे.