नई दिल्ली: आईपीएल 2026 की तैयारियां जोरों पर हैं लेकिन एक विवाद ने सुर्खियां बटोर ली हैं. ऑस्ट्रेलियाई विकेटकीपर-बल्लेबाज जोश इंग्लिस को लेकर पंजाब किंग्स के सह-मालिक नेस वाडिया ने गुस्सा जताया है. वाडिया ने इंग्लिस के व्यवहार को अनप्रोफेशनल बताया है.
बता दें कि इंग्लिस अगले पूरे सीजन के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. इसकी जानकारी उन्होंने पंजाब के दोरी से दी और इसी वजह से पंजाब ने इंग्लिस के आईपीएल 2025 में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद रिलीज कर दिया था.
पंजाब किंग्स ने जोश इंग्लिस को रिटेन करने की योजना बनाई थी. इंग्लिस ने पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था और टीम के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी थे. हालांकि, रिटेंशन की डेडलाइन से सिर्फ 45 मिनट पहले इंग्लिस ने फ्रेंचाइजी को बताया कि वे पूरी तरह उपलब्ध नहीं होंगे. वजह थी उनकी अप्रैल में होने वाली शादी.
नेस वाडिया ने कहा कि यह बहुत गलत था. खिलाड़ी को पहले से पता था कि डेडलाइन कब है, फिर भी उन्होंने आखिरी पल पर सूचना दी. इससे टीम की योजनाएं बिगड़ गईं. वाडिया ने इसे अनप्रोफेशनल बताया और कहा कि कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं करना चाहिए. समस्या शादी से नहीं, बल्कि देर से बताने से थी.
आईपीएल 2026 26 मार्च से 31 मई तक चलेगा. इंग्लिस की शादी अप्रैल की शुरुआत में है, इसलिए वे सीजन के शुरुआती हिस्से में नहीं खेल पाएंगे. वे सिर्फ कुछ हफ्तों या कुछ मैचों के लिए ही उपलब्ध होंगे. इंग्लिस ने खुद कहा कि शादी की वजह से उनकी उपलब्धता सीमित है.
रिटेन न होने के बाद इंग्लिस नीलामी में आए. पहले तो वे अनसोल्ड रहे लेकिन फिर बोली लगी और लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 8.6 करोड़ रुपये में खरीद लिया. लखनऊ शायद उन्हें लंबे समय के लिए देख रही है क्योंकि इस सीजन में उनका पूरा योगदान नहीं मिलेगा.
गुस्से के बावजूद नेस वाडिया ने इंग्लिस को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि इंग्लिस अच्छे खिलाड़ी हैं और ऑस्ट्रेलिया के लिए अच्छा करेंगे. हालांकि, जिस तरह से उन्होंने सूचना दी, वह सही नहीं था.य
ह विवाद आईपीएल की दुनिया में नई चर्चा का विषय बन गया है. फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों की उपलब्धता पर कितना निर्भर करती हैं, यह एक बार फिर साबित हो गया.