menu-icon
India Daily

सौरव गांगुली ने किस पर ठोका 50 करोड़ मानहानि का मुकदमा? स्टार फुटबॉलर मेसी के इवेंट से है बड़ा कनेक्शन

अर्जेंटीना फैन क्लब के अध्यक्ष उत्तम साहा द्वारा दिए गए कथित विवादित बयानों को लेकर सौरव गांगुली ने कड़ा कदम उठाया है. सौरव गांगुली ने कोलकाता के क्राइम ब्रांच में उत्तम साहा के खिलाफ 50 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है.

Anuj
Edited By: Anuj
Sourav Ganguly

कोलकाता: भारत दौरे पर आए विश्व प्रसिद्ध फुटबॉल खिलाड़ी लियोनल मेसी के कोलकाता कार्यक्रम के दौरान सॉल्ट लेक स्टेडियम में काफी अव्यवस्था देखने को मिली थी. इस आयोजन में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) के अध्यक्ष सौरव गांगुली भी मौजूद थे.

सौरव गांगुली ने उठाया बड़ कदम

अब इस कार्यक्रम के बाद अर्जेंटीना फैन क्लब के अध्यक्ष उत्तम साहा द्वारा दिए गए कथित विवादित बयानों को लेकर सौरव गांगुली ने उनके खिलाफ कड़ा कदम उठाया है. सौरव गांगुली ने कोलकाता के लाल बाजार स्थित क्राइम ब्रांच ऑफिस में उत्तम साहा के खिलाफ 50 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है.

'निजी छवि को नुकसान पहुंचा है'

सौरव गांगुली का कहना है कि उत्तम साहा ने उनके खिलाफ बार-बार झूठे और गलत आरोप लगाए, जिससे उनकी निजी छवि को नुकसान पहुंचा है और उनकी सार्वजनिक प्रतिष्ठा को भी ठेस पहुंची है. गांगुली के मुताबिक, यह सब जानबूझकर किया गया है. इसी वजह से उन्होंने कानूनी नोटिस भेजने के साथ-साथ मानहानि का मामला भी दर्ज कराया है.

बतौर कप्तान कार्यक्रम में शामिल हुए थे गांगुली

गांगुली ने साफ किया कि वह सॉल्ट लेक स्टेडियम में सिर्फ एक मेहमान के तौर पर पहुंचे थे और लियोनल मेसी के कार्यक्रम के आयोजन से उनका कोई लेना-देना नहीं था. इस केस के दर्ज होने के बाद अब सभी की नजरें आने वाली सुनवाई पर टिकी हुई हैं.

फैंस ने काटा था बवाल

गौरतलब है कि लियोनल मेसी अपने तीन दिन के भारत दौरे की शुरुआत 13 दिसंबर को कोलकाता से की थी. सॉल्ट लेक स्टेडियम में उन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक पहुंचे थे. हालांकि, तय समय से पहले ही मेसी के स्टेडियम छोड़कर चले जाने से फैंस नाराज हो गए थे. इसके बाद वहां अफरा-तफरी की स्थिति बन गई थी. इस कार्यक्रम में कई मशहूर हस्तियां भी शामिल हुई थी.

मेसी ने क्या कहा था?

मेसी ने भारत में मिले प्यार और सम्मान के लिए सभी का आभार जताया. उन्होंने कहा कि भारत में उन्हें जो स्नेह और अपनापन मिला, वह उनके लिए बहुत खास है. मेसी ने यह भी कहा कि वह इस प्यार को हमेशा अपने साथ लेकर जाएंगे और भविष्य में दोबारा भारत आने की उम्मीद रखते हैं, चाहे वह किसी मैच के लिए हो या घूमने के लिए.