पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के 10वें सीजन के फाइनल मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 6 विकेट से हराया. यह उनका तीसरा खिताब है. रविवार, 25 मई को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में लाहौर ने 202 रनों के विशाल लक्ष्य को 1 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया. कुसल पेरेरा की नाबाद 62 रनों की शानदार पारी और सिकंदर रजा की धमाकेदार बल्लेबाजी ने लाहौर को ऐतिहासिक जीत दिलाई.
मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. उनके बल्लेबाजों ने इस फैसले को सही साबित करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 201 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. हसन नवाज ने 43 गेंदों में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 76 रनों की तूफानी पारी खेली. उनके अलावा अविष्का फर्नांडो ने 29, फहीम अशरफ ने 8 गेंदों में 28 (2 चौके, 3 छक्के), राइली रोसो ने 22 और दिनेश चांडीमल ने 13 गेंदों में 22 रनों का योगदान दिया. लाहौर की ओर से कप्तान शाहीन शाह अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके, जबकि सलमान मिर्जा और हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट लिए.
लाहौर की जीत में चमके पेरेरा और रजा
202 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लाहौर कलंदर्स की शुरुआत शानदार रही. फखर जमान (67), मोहम्मद नईम (46) और अब्दुल्ला शफीक (41) ने मजबूत नींव रखी. हालांकि, बीच में कुछ विकेट गिरने से दबाव बढ़ा, लेकिन कुसल पेरेरा ने नाबाद 62 रनों की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाया. अंतिम ओवरों में सिकंदर रजा ने मोहम्मद आमिर की गेंदों पर चौके और छक्के जड़कर लाहौर को 1 गेंद शेष रहते जीत दिला दी. यह पीएसएल फाइनल में अब तक का सबसे बड़ा सफल रन चेज था. पेरेरा को उनकी नाबाद पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि हसन नवाज को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया.
इनामी राशि ने चौंकाया
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पीएसएल 2025 की विजेता और उपविजेता टीमों के लिए इनामी राशि की घोषणा की. विजेता लाहौर कलंदर्स को 5 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 4.15 करोड़ भारतीय रुपये) की इनामी राशि मिली, जबकि उपविजेता क्वेटा ग्लैडिएटर्स को 2 लाख अमेरिकी डॉलर (लगभग 1.66 करोड़ भारतीय रुपये) से पुरस्कृत किया गया.
फाइनल मैच के बाद शाहीन अफरीदी का एक वीडियो सामने आया है. वह भावुक नजर आ रहे हैं. डगआउट में बैठकर शाहीन रोते दिखे. उसके साथ के प्लेयर्स उन्हें संभालते दिखे.