menu-icon
India Daily

रिंकू सिंह की होने वाली दुल्हन कौन हैं प्रिय सरोज? जानिए सपा सांसद के बारे में सब कुछ

Priya Saroj: रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस शादी में कई बड़े राजनेता, फिल्म स्टार और उद्योगपति शिरकत करेंगे, जिसके कारण यह आयोजन सुर्खियों में रहेगा और काफी चर्चा में रहेगा.

auth-image
Edited By: Anvi Shukla
Priya Saroj
Courtesy: social media

Priya Saroj: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह और समाजवादी पार्टी की सांसद प्रिय सरोज जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं. दोनों की सगाई रविवार, 8 जून को लखनऊ के एक लग्जरी होटल में भव्य समारोह के तहत संपन्न हुई. यह आयोजन बेहद खास रहा क्योंकि इसमें देश के कई दिग्गज राजनेताओं, फिल्मी सितारों और उद्योगपतियों के शामिल होने की खबर है. दोनों की शादी इसी साल 18 नवंबर को बनारस के प्रतिष्ठित होटल ताज में होने वाली है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे पहले दोनों परिवार अलीगढ़ स्थित रिंकू सिंह के घर ओजोन सिटी में मिले थे, जहां ‘शगुन’ और तोहफों का आदान-प्रदान कर रिश्ता पक्का किया गया. समाजवादी पार्टी के नजदीकी सूत्रों के अनुसार, शादी पारंपरिक रीति-रिवाजों के अनुसार संपन्न होगी.

कौन हैं प्रिय सरोज?

प्रिय सरोज उत्तर प्रदेश की मछलीशहर लोकसभा सीट से सांसद हैं. वे बनारस के करखियांव गांव की रहने वाली हैं. साल 2024 के लोकसभा चुनाव में मात्र 25 वर्ष की उम्र में जीत दर्ज कर उन्होंने इतिहास रच दिया. उनकी राजनीतिक यात्रा 2022 के यूपी विधानसभा चुनावों में उनके पिता के प्रचार अभियान से शुरू हुई, जहाँ उनकी सक्रिय भूमिका ने जनता और पार्टी का ध्यान आकर्षित किया.

राजनीति में कदम रखने से पहले प्रिय सरोज सुप्रीम कोर्ट में वकालत कर रही थीं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से कला में स्नातक की डिग्री प्राप्त की और उसके बाद एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा से कानून की पढ़ाई पूरी की.

रिंकू सिंह, यूपी का क्रिकेट स्टार

27 वर्षीय रिंकू सिंह उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले हैं और इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की ओर से धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. रिंकू भारत की टी20 वर्ल्ड कप विजेता टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं, हालांकि वह रिजर्व प्लेयर के रूप में टीम में शामिल थे.

इस शाही शादी पर रहेंगी सबकी निगाहें

राजनीति और क्रिकेट की इस चर्चित जोड़ी की शादी को लेकर पहले से ही जबरदस्त उत्साह है. मेहमानों की सूची में बड़े नाम शामिल होने के कारण यह शादी इस साल की सबसे चर्चित शादियों में से एक हो सकती है.