नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है. पहली बार महिला विश्व कप 2025 का खिताब जीतकर टीम ने पूरे देश को गौरवान्वित किया. जीत के बाद गुरुवार को टीम की खिलाड़ियों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की.
इस खुशी का पल नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन में हुआ, जहां राष्ट्रपति ने खिलाड़ियों को दिल से बधाई दी. इस मौके पर वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. बता दें कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने भी मुलाकात की थी.
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने टीम इंडिया की बहादुर बेटियों का स्वागत किया. उन्होंने जीत की सराहना करते हुए कहा कि इन खिलाड़ियों ने न सिर्फ ट्रॉफी जीती, बल्कि लाखों युवाओं को सपने देखने की ताकत दी. भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने राष्ट्रपति को टीम के सभी खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाली जर्सी सौंपी.
इसके बाद हरमनप्रीत ने विश्व कप ट्रॉफी हाथ में लेकर राष्ट्रपति के साथ फोटो खिंचवाई. पूरी टीम ने भी राष्ट्रपति के साथ ग्रुप फोटो सेशन में हिस्सा लिया. ये पल देखकर हर भारतीय का सीना गर्व से चौड़ा हो गया.
Members of the Indian Women Cricket team, winner of the ICC Women’s Cricket World Cup 2025 called on President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan. The President congratulated the team and said that they have created history and have become role models for younger generation.… pic.twitter.com/lHBBXRcPh5
— President of India (@rashtrapatibhvn) November 6, 2025
#WATCH | Harmanpreet Kaur, the Captain of the Indian Women's Cricket Team, presents the ICC Women's World Cup trophy to President Droupadi Murmu at Rashtrapati Bhavan in Delhi pic.twitter.com/Cgwcj3YfV9
— ANI (@ANI) November 6, 2025
राष्ट्रपति से मुलाकात से एक दिन पहले, यानी बुधवार को टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर बातचीत की. यह मीटिंग 7 लोक कल्याण मार्ग पर हुई. पीएम मोदी ने खिलाड़ियों को इस बड़ी उपलब्धि पर शुभकामनाएं दीं और लंबे समय तक उनके साथ चर्चा की.
फाइनल मुकाबला रविवार को खेला गया. भारत ने पहले बल्लेबाजी की और 7 विकेट गंवाकर 298 रन ठोके. शेफाली वर्मा ने 78 गेंदों पर 87 रनों की शानदार पारी खेली. दीप्ति शर्मा ने भी 58 गेंदों में 58 रन बनाकर टीम को मजबूती दी. दक्षिण अफ्रीका की गेंदबाज अयाबोंगा खाका ने 3 विकेट लिए लेकिन भारतीय बल्लेबाजों का दबदबा कायम रहा.
जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम लड़खड़ाई. उनकी कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 101 रनों का शतक जड़ा, लेकिन पूरी टीम 45.3 ओवरों में ढेर हो गई. दीप्ति शर्मा ने 39 रन देकर 5 विकेट झटके और मैच की हीरो बनीं. शेफाली वर्मा ने भी 2 विकेट लेकर योगदान दिया. इस जीत से भारत ने पहली बार महिला विश्व कप अपने नाम किया.