menu-icon
India Daily

IPL 2026 Auction: लाइव ऑक्शन देखते हुए प्रशांत वीर का मजेदार वीडियो आया सामने, देखें कैसे रिंकू सिंह की भविष्यवाणी हुई सच

प्रशांत वीर का एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) और अपनी टीम के साथ ऑक्शन देखते दिखाई दे रहे हैं.

Anuj
Edited By: Anuj
Prashant Veer

नई दिल्ली: दुबई में आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश के 20 वर्षीय ऑलराउंडर प्रशांत वीर (Prashant Veer) की किस्मत चमक गई. इस खिलाड़ी को चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने मिनी ऑक्शन में 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा. सोशल मीडिया पर अब प्रशांत का एक नया वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे भारतीय बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) और अपनी टीम के साथ ऑक्शन देखते दिखाई दे रहे हैं.

स्टार स्पोर्ट्स ने शेयर किया वीडियो

स्टार स्पोर्ट्स ने अपने आधिकारिक 'एक्स' अकाउंट से यह वीडियो साझा किया है. वीडियो में प्रशांत वीर बस में अपने साथी खिलाड़ियों के साथ फोन पर ऑक्शन देख रहे हैं. इस दौरान वे अपनी भावनाएं भी साझा करते हैं और साथी खिलाड़ी से कहते हैं कि ऑक्शन देखकर बहुत मजा आ रहा है. 

रिंकू सिंह की भविष्यवाणी

वीडियो में भारत के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह भी दिखाई दे रहे हैं. वे प्रशांत की बढ़ती मांग को देखकर हैरान हैं. जब चेन्नई सुपर किंग्स की बिडिंग में उनकी एंट्री होती है, तो रिंकू भविष्यवाणी करते हैं कि अब प्रशांत को 10 करोड़ से ज्यादा मिलेंगे. वे कहते हैं, 'ऐसे किस्मत बदलती है'.

सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी

20 वर्षीय प्रशांत अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं. इस मामले में वह कार्तिक शर्मा के साथ पहले पायदान पर हैं. दोनों खिलाड़ी 30 लाख रुपये के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में आए थे, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा.

धोनी की टीम में खेलेगा युवा खिलाड़ी

प्रशांत वीर एक बॉलिंग ऑलराउंडर हैं. उनके आंकड़े भी काफी प्रभावशाली हैं. उन्होंने 9 टी-20 मैचों में 12 विकेट लिए और 167 की स्ट्राइक रेट के साथ 112 रन बनाए. इसके अलावा उन्होंने 2 फर्स्ट क्लास मैचों में 2 विकेट लिए और 7 रन बनाए. प्रशांत की प्रदर्शन क्षमता और युवा उम्र को देखते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें भारी रकम में खरीदा, जिससे उनकी क्रिकेट करियर की नई शुरुआत शानदार रही.

Topics