menu-icon
India Daily

'बिग बॉस 19' विनर गौरव खन्ना को लगा झटका, नया यूट्यूब चैनल लॉन्च के 24 घंटे बाद ही हो गया टर्मिनेट!

गौरव खन्ना ने हाल ही में बिग बॉस 19 की ट्रॉफी जीतकर फैंस का दिल जीता. 'अनुपमा' फेम अनुज कपाड़िया के नाम से मशहूर गौरव ने 7 दिसंबर 2025 को फिनाले में फरहाना भट्ट को हराकर 50 लाख रुपये और एक कार जीती. जीत के बाद गौरव ने नई शुरुआत की. 16 दिसंबर को उन्होंने अपना ऑफिशियल यूट्यूब चैनल लॉन्च किया.

antima
Edited By: Antima Pal
Gaurav Khanna YouTube Channel
Courtesy: x

मुंबई: टीवी के पॉपुलर एक्टर गौरव खन्ना ने हाल ही में बिग बॉस 19 की ट्रॉफी जीतकर फैंस का दिल जीता. 'अनुपमा' फेम अनुज कपाड़िया के नाम से मशहूर गौरव ने 7 दिसंबर 2025 को फिनाले में फरहाना भट्ट को हराकर 50 लाख रुपये और एक कार जीती. शो में उनकी शांत और सम्मानजनक गेमप्ले की हर तरफ तारीफ हुई. 

सलमान खान ने भी उन्हें सराहा और कहा कि वे उनके साथ फिल्म में काम करना चाहते हैं. जीत के बाद गौरव ने नई शुरुआत की. 16 दिसंबर को उन्होंने अपना ऑफिशियल यूट्यूब चैनल लॉन्च किया. पहले वीडियो में गौरव ने अपनी जिंदगी, करियर और बिग बॉस के अनुभव शेयर किए. उन्होंने सलमान खान को थैंक्स कहा और फैंस को स्कैम से बचने की सलाह दी. फैंस बहुत खुश थे क्योंकि अब वे गौरव की पर्सनल लाइफ की झलक देख सकते थे.

Posts from the biggboss
community on Reddit

चैनल पर 'खन्ना का खानदान' जैसे फैंस ग्रुप ने खूब सपोर्ट दिखाया. लेकिन खुशी ज्यादा देर नहीं टिकी. सिर्फ एक दिन बाद, 17 दिसंबर को फैंस हैरान रह गए जब चैनल सर्च करने पर नहीं मिला. स्क्रीन पर मैसेज आया कि 'यह यूट्यूब अकाउंट टर्मिनेट हो गया है.' सोशल मीडिया पर फैंस ने स्क्रीनशॉट शेयर किए और पूछा कि आखिर क्या हुआ?

नेटिजन्स का मानना है कि चैनल पर अचानक बहुत ज्यादा सब्सक्राइबर्स और व्यूज आए, जो आर्टिफिशियल ट्रैफिक या बॉट्स से लग रहे थे. सेलिब्रिटी चैनलों पर ऐसा होना आम है, क्योंकि फैंस या टीम जल्दी ग्रोथ के लिए गलत तरीके इस्तेमाल कर लेते हैं. यूट्यूब के सख्त नियमों के तहत ऐसे चैनलों को तुरंत बंद कर दिया जाता है. कई यूजर्स ने कहा कि यह टेंपरेरी हो सकता है और अपील करने पर चैनल वापस मिल जाएगा.

गौरव ने अभी इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. उनके फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द चैनल रिस्टोर हो जाए. बिग बॉस जीतने के बाद गौरव की पॉपुलैरिटी पीक पर है. वे जल्द नए प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगे, शायद राजन शाही के साथ फिर से. फैंस को इंतजार है कि गौरव का यूट्यूब सफर दोबारा शुरू हो और वे उनकी रियल लाइफ देख सकें.