menu-icon
India Daily

Team India में रोहित-विराट की जगह लेंगे यह 2 युवा बल्लेबाज, पीयूष चावला ने कर दी भविष्यवाणी

Rohit Sharma And Virat Kohli: रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पिछले कई सालों से टीम इंडिया के लिए अहम योगदान दिया है. उन्होंने रिकॉर्ड की बारिश की और अपनी एक अलग पहचान बनाई. अब यह दोनों दिग्गज अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर हैं. ऐसे में पीयूष चावला ने उन 2 खिलाड़ियों का नाम बताया है, जो भविष्य में इन दोनों ही दिग्गजों की जगह लेने के लिए तैयार हैं.

auth-image
Edited By: Bhoopendra Rai
Piyush Chawla
Courtesy: Twitter

Rohit Sharma And Virat Kohli: टीम इंडिया की दिल और घड़कन कहे जाने वाले विराट कोहली और रोहित शर्मा अपने करियर की आखिरी पड़ाव पर हैं. टी20 से संन्यास ले चुके यह दोनों दिग्गज अब टेस्ट और वनडे पर फोकस कर रहे हैं. रोहित जहां 37 साल के हैं तो वहीं विराट नवंबर में 36 साल के हो जाएंगे. इन दोनों खिलाड़ियों के संन्यास के बाद टीम इंडिया में कौन उनकी जगह लेगा? इस सवाल पर भारतीय स्पिनर पीयूष चावला ने अपनी राय दी है.

अनुभवी भारतीय लेग स्पिनर पीयूष चावला का मानना ​​है कि शुभमन गिल और रुतुराज गायकवाड़ ऐसे खिलाड़ी हैं जो विराट कोहली और रोहित शर्मा के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद उनकी जगह ले सकते हैं. पीयू। चावला ने शुभंकर मिश्रा के पॉडकास्ट पर यह भविष्यवाणी की है. उन्होंने इन दोनों ही युवा खिलाड़ियों की तारीफ में कसीदे पढ़े और स्पेशल खिलाड़ी बताया.

पीयूष चावला ने शुभमन गिल की मजबूत तकनीक की तारीफ की. उन्होंने कहा 'जब भी कोई खराब फॉर्म से गुजरता है, तो तकनीकी रूप से मजबूत बल्लेबाज इससे बाहर आ सकता है. कोई भी बल्लेबाज जिसके पास अच्छी तकनीक है, वह लंबे समय तक फॉर्म से बाहर नहीं रह सकता. इसलिए निश्चित रूप से शुभमन गिल और रुतुराज गायकवाड़ स्पेशल खिलाड़ी हैं.

कैसा है शुभमन गिल का करियर

बता दें कि 25 साल के शुभमन गिल टीम इंडिया का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. उन्होंने 25 टेस्ट, 47 वनडे और 21 टी20 मैच खेले हैं. टेस्ट में 1,492 रन, वनडे में 2,338 और टी20 में 578 रन बना चुके हैं. उनके बल्ले से अब तक चार टेस्ट शतक, छह वनडे शतक (एक दोहरा शतक) और एक टी20 शतक निकला है. उन्हें टीम इंडिया का फ्यूचर कप्तान भी कहा जा रहा है.

कैसा रहा ऋतुराज गायकवाड़ का करियर

27 साल के ऋतुराज गायकवाड़ को चोटों ने परेशान किया है. इसलिए वो टीम में अंदर-बाहर होते रहे हैं. पीयूष चावला का मानना है कि चोट खेल का एक अभिन्न अंग है.  ऐसा होता रहेगा, लेकिन जब भी उसे मौका मिला है, वह अलग ही नजर आया है. इसलिए गायकवाड़ खास हैं. दाएं हाथ के स्टाइलिश बैटर ऋतुराज गायकवाड़ ने 6 वनडे और 23 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने क्रमश 115 और 633 रन बनाए हैं, जिसमें एक टी20 शतक भी शामिल है.