IND vs BAN Test: भारत के खिलाफ 2 टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए बांग्लादेश ने अपना मजबूत स्क्वाड जारी किया है. नजमुल हसन शांतो की कप्तानी में घोषित की गई टीम में स्टार खिलाड़ी शामिल हैं. एक अनकैप्ड विकेटकीपर बल्लेबाज जैकर अली अनिक को मौका मिला है, जबकि स्टार गेंदबाज शोरफुल इस्लाम बाहर हो चुके हैं. भारत के खिलाफ मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी मिराज जैसे स्टार खिलाड़ी जलवा दिखाएंगे. इन प्लेयर्स के दम पर ही बांग्लादेश ने हाल में पाकिस्तान को उसी के घर में टेस्ट सीरीज में करारी शिकस्त दी थी.
आखिरी बार बांग्लादेश के टीम 2019-20 में भारतीय दौरे पर आई थी. उस वक्त भी 2 टेस्ट मैचों की सीरीज हुई थी, जिस पर टीम इंडिया ने 2-0 से कब्जा किया था. बांग्लादेश से पहले भारतीय टीम का ऐलान भी हो चुका है. रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत जैसे स्टार खिलाड़ी इस सीरीज में नजर आएंगे. सबकी नजर रवींद्र जडेजा और आर अश्विन की जोड़ी पर रहेगी, जो घर में किसी भी टीम के लिए घातक साबित होते हैं.
Bangladesh Test Squad for the India Tour 2024#BCB #Cricket #BDCricket #Bangladesh #INDvsBAN pic.twitter.com/1npeXGgkix
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 12, 2024
कब-कब हैं मैच?
भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 से 23 सितंबर तक चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में होना है. फिर दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में होगा, जो 27 सितंबर से 1 अक्टूबर तक चलेगा.
बांग्लादेश टेस्ट टीम इस प्रकार है
नजमुल शांतो (कप्तान), शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी मिराज, जैकर अली अनिक, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा, तैजुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय, नईम हसन, खालिद अहमद
टीम इंडिया इस प्रकार है
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल.