menu-icon
India Daily

चैंपियंस लीग टी-20 की दोबारा से होगी शुरुआत! इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के चीफ ने दी ताजा अपडेट

Champions League T20: चैंपियंस लीग टी-20 को 2014 के बाद से बंद कर दिया गया था. ऐसे में अब इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड इसको दोबारा से शुरु करने की कोशिशों में लगा हुआ है.

Rohit Sharma
Courtesy: Social Media

Champions League T20: लगभग एक दशक बाद चैंपियंस लीग टी-20 (CLT20) की वापसी की चर्चा जोरों पर है. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) के चीफ एग्जीक्यूटिव रिचर्ड गोल्ड ने हाल ही में इस टूर्नामेंट को दोबारा शुरू करने की संभावनाओं पर बड़ा अपडेट दिया है.

आखिरी बार यह टूर्नामेंट 2014 में भारत में खेला गया था, जब चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को फाइनल में हराकर खिताब जीता था. ऐसे में अब इस टूर्नामेंट को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है.

CLT20 की वापसी की योजना

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड एक नए अवतार में वर्ल्ड क्लब चैंपियनशिप शुरू करने की संभावनाएं तलाश रहा है. ECB के चीफ रिचर्ड गोल्ड ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से बातचीत में कहा, "यह निश्चित रूप से हमारे प्लान में है. भविष्य में पुरुषों और महिलाओं दोनों के लिए एक वर्ल्ड क्लब चैंपियनशिप होगी. यह क्रिकेट के विकास का अगला तार्किक कदम है." गोल्ड का मानना है कि यह टूर्नामेंट पुरुष और महिला दोनों क्रिकेटरों के लिए एक बड़ा मंच हो सकता है.

पहले क्यों बंद हुआ CLT20?

चैंपियंस लीग टी-20 की शुरुआत 2009 में हुई थी और इसे BCCI (भारत), क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने मिलकर आयोजित किया था. 2009 से 2014 तक छह बार आयोजित हुए इस टूर्नामेंट में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस ने दो-दो बार खिताब जीता, जबकि ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स और सिडनी सिक्सर्स ने एक-एक बार ट्रॉफी अपने नाम की. 

हालांकि, 2015 में यह टूर्नामेंट बंद कर दिया गया. इसके पीछे कम दर्शक संख्या और व्यावसायिक रूप से उम्मीदों पर खरा न उतर पाना मुख्य कारण थे. गोल्ड ने कहा, "उस समय CLT20 अपने समय से आगे था. व्यावसायिक रूप से यह उम्मीदों पर खरा नहीं उतर सका, लेकिन यह एक शानदार टूर्नामेंट था."

संभावित टीमें और प्रारूप

हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार, CLT20 में IPL, बिग बैश लीग, पाकिस्तान सुपर लीग, T20 ब्लास्ट, SA20, कैरेबियन प्रीमियर लीग और बांग्लादेश प्रीमियर लीग की चैंपियन टीमें हिस्सा ले सकती हैं. टूर्नामेंट का प्रारूप राउंड-रॉबिन हो सकता है, जिसमें टॉप चार टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी. हालांकि, अभी इसका प्रारूप और समय तय नहीं हुआ है.