Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत ने रिकॉर्ड 29 मेडल हासिल किए हैं. इन खेलों के इतिहास में देश का यह सबसे बढ़िया प्रदर्शन है. पिछली बार हमारे एथलीट्स ने 19 पदक हासिल किए थे. इस बार इस रिकॉर्ड को तोड़ते हुए इतिहास रच दिया है. 10वें दिन भारत को 2 मेडल मिले, जिनमें 1 गोल्ड और 1 ब्रॉन्ज जीता. आखिरी गोल्ड के चलते भारत मेडल टैली में 16वें नंबर पर रहा. हालांकि आज भी कुछ इवेंट हैं. इसलिए मेडल टैली में बदलाव भी हो सकता है.
After Navdeep’s historic #Gold🥇 and Simran Sharma’s #Bronze🥉, #TeamIndia🇮🇳 proudly takes up the 1⃣6⃣th spot on the🎖️📈
— SAI Media (@Media_SAI) September 7, 2024
A big salute🫡to our incredible para athletes🥳
With 7⃣🥇, 9⃣🥈, and 1⃣3⃣🥉in the bag already, surely it's time to celebrate! 🎉
Everyone, let's… pic.twitter.com/FVXaJvh2He
पेरिस पैरालंपिक गेम्स 2024 की मेडल टैली के टॉप 5 देश
1. चाइना- अब तक 216 मेडल जीते हैं, जिनमें 94 गोल्ड, 73 सिल्वर और 49 ब्रॉन्ज हैं.
2. ग्रेट ब्रिटेन- अब तक 120 मेडल जीते हैं, जिनमें 47 गोल्ड, 42 सिल्वर और 31 ब्रॉन्ज हैं.
3. अमेरिका- अब तक 102 मेडल अपने नाम किए हैं, जिनमें 36 गोल्ड, 41 सिल्वर और 25 ब्रॉन्ज हैं.
4. नीदरलैंड- अब तक 55 मेडल जीते है, जिनमें 26 गोल्ड, 17 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज शामिल हैं.
5. इटली- अब तक 71 मेडल जीते हैं, जिनमें 24 गोल्ड, 15 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज हैं.