menu-icon
India Daily

Paris Paralympics 2024: भारत ने जीते 29 मेडल, यहां देख लीजिए मेडल जीतने वाले एथलीट्स की पूरी लिस्ट

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 का आज आखिरी दिन है. आज यह दिन समाप्त होने वाले हैं. भारत ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए कुल 29 मेडल जीते हैं. आइए सभी विनर्स के बारे में जानते हैं...

auth-image
Bhoopendra Rai
Paris Paralympics 2024 India won 29 medals
Courtesy: Twitter

Paris Paralympics 2024: पेरिस पैरालंपिक 2024 अपने आखिरी पड़ाव पर है. आज इन गेम्स का आखिरी दिन है. 28 अगस्त से शुरू हुए इन खेलों में भारत ने रिकॉर्ड 29 मेडल हासिल किए हैं. प्वाइंट टेबल में देश 16वें नंबर पर है. भारत ने इस बार 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज शामिल हैं. इन खेलों के इतिहास में भारत का सबसे बढ़िया प्रदर्शन रहा. पिछली बार टोक्यो में भारत ने 19 पदक हासिल किए थे.

भारत ने इस बार अपने 84 एथलीट्स का दल भेजा था. जिन्होंने बढ़िया प्रदर्शन किया और मेडल की बारिश की. भारत के लिए सबसे पहला गोल्ड अवनि लेखरा ने जीता था, उसके बाद नितेश कुमार, सुमित अंतिल, हरविंदर सिह, धरमबीर सिंह, प्रवीण कुमार और नवदीप ने भी सोने का तमगा हासिल किया.



पेरिस पैरालंपिक 2024 में भारत के लिए मेडल जीतने वाले सभी एथलीट्स

पदक नाम खेल स्पर्धा तिथि
स्वर्ण अवनी लेखरा शूटिंग महिलाओं की R2 10 m एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 30 अगस्त
स्वर्ण कुमार नितेश बैडमिंटन पुरुषों की सिंगल्स SL3 2 सितंबर
स्वर्ण सुमित अंतिल एथलेटिक्स पुरुषों की भाला फेंक F64 2 सितंबर
स्वर्ण हरविंदर सिंह तीरंदाजी व्यक्तिगत रिकर्व ओपन 4 सितंबर
स्वर्ण धर्मेंद्र नैन एथलेटिक्स क्लब थ्रो F51 4 सितंबर
स्वर्ण प्रवीण कुमार ऊंची कूद T64 6 सितंबर
स्वर्ण नवदीप जुैवलिन थ्रो मेंस F41 7 सितंबर
रजत मनीष नरवाल शूटिंग पुरुषों की P1 10 m एयर पिस्टल SH1 30 अगस्त
रजत निषाद कुमार एथलेटिक्स पुरुषों की ऊंची कूद T47 1 सितंबर
रजत योगेश कथुनिया एथलेटिक्स पुरुषों का डिस्कस थ्रो F56 2 सितंबर
रजत तुलसीमथी मुरुगेसन बैडमिंटन महिलाओं की सिंगल्स SU5 2 सितंबर
रजत सुहास यतिराज पुरुषों की सिंगल्स SL4 पुरुष एकल SL4 2 सितंबर
रजत अजीत सिंह यादव एथलेटिक्स भाला फेंक F46 3 सितंबर
रजत शरद कुमार ऊंची कूद T63 3 सितंबर
रजत सचिन खिलाड़ी एथलेटिक्स पुरुषों का शॉट पुट F46 4 सितंबर
रजत प्रणव सूर्मा एथलेटिक्स क्लब थ्रो F51 4 सितंबर
कांस्य मोना अग्रवाल शूटिंग महिलाओं की R2 10 m एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 30 अगस्त
कांस्य प्रीति पाल एथलेटिक्स महिलाओं की 100 m T35 30 अगस्त
कांस्य रुबिना फ्रांसिस शूटिंग महिलाओं की P2 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 31 अगस्त
कांस्य प्रीति पाल एथलेटिक्स महिलाओं की 200 m T35 1 सितंबर
कांस्य मनीषा रामदास बैडमिंटन महिलाओं की सिंगल्स SU5 2 सितंबर
कांस्य शीतल देवी तीरंदाजी मिश्रित टीम कंपाउंड 2 सितंबर
कांस्य निथ्या शिवन बैडमिंटन महिलाओं की सिंगल्स SH6 2 सितंबर
कांस्य दीप्ति जीवनजी एथलेटिक्स महिलाओं की 400 m T20 3 सितंबर
कांस्य मारीयप्पन थंगावेलु एथलेटिक्स पुरुषों की ऊंची कूद T63 3 सितंबर
कांस्य सुंदर सिंह गुर्जर एथलेटिक्स पुरुषों की भाला फेंक F46 3 सितंबर
कांस्य कपिल परमार जुडो पुरुषों की J1 -60 kg 5 सितंबर
कांस्य होकातो होतोजे सेमा एथलेटिक्स पुरुषों का शॉट पुट F57 6 सितंबर
कांस्य सिमरन एथलेटिक्स विमेंस टी-12 7 सितंबर