Paris Paralympics 2024 Day 8 Schedule: पेरिस में चल रहे पैरालंपिक गेम्स 2024 में भारत ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. पिछले 7 दिनों में मेडल की संख्या 24 पहुंच गई है. आज 8वां दिन है. आज भी कुछ मेडल भारत के खाते में आ सकते हैं. बुधवार को गोल्ड जिताने वाले तीरंदाज हरविंदर सिंह एक बार फिर एक्शन में होंगे. वो मेडल के लिए दावेदारी पेश करेंगे. इस बार हरविंदर सिंह मिक्स टीम ओपन रिकर्व में पूजा के साथ मेडल जीतने उतरेंगे. यह जोड़ी प्री क्वार्टर फाइनल राउंड से मुकाबला शुरू करेगी.
🇮🇳🤩 𝗛𝗼𝘄 𝗺𝗮𝗻𝘆 𝗺𝗲𝗱𝗮𝗹𝘀 𝗮𝗿𝗲 𝘆𝗼𝘂 𝗲𝘅𝗽𝗲𝗰𝘁𝗶𝗻𝗴 𝗼𝗻 𝗱𝗮𝘆 𝟴? Paralympic medallists Mona Agarwal and Harvinder Singh will feature in action tomorrow. Let's take a look at some of the key events in store for India on day eight.
— Sportwalk Media (@sportwalkmedia) September 4, 2024
👉 𝗙𝗼𝗹𝗹𝗼𝘄 @sportwalkmedia… pic.twitter.com/8ykctggpuz
पेरिस पैरालंपिक गेम्स में भारत का 8वें दिन का पूरा शेड्यूल
1. शूटिंग- R6 मिक्स्ड 50 मीटर प्रोन SH1 (क्वालिफिकेशन राउंड) सिद्धार्थ बाबू, मोना अग्रवाल, समय 1 बजे
2. जूडो- महिला J1 (क्वार्टर फाइनल महिला 48 किलोग्राम), कोकिला, समय 1 बजकर 30 मिनट से
4. जूडो पुरुष- पुरुष 60 किलोग्राम J1 )क्वार्टर फाइनल), कपिल परमार) समय, 1 बजकर 30 मिनट से
5. आर्चरी- मिक्स्ड टीम रिकर्व ओपन 1/8 (एलिमिनेशन), पूजा हरविंदर सिंह, समय 1 बजकर 50 मिनट से
6. एथलेटिक्स- 1000 मीटर महिला टी20 (सेमीफाइनल), सिमरन शर्मा, समय 3 बजकर 10 मिनट से
पावर लिफ्टिंग- पुरुष अप टू 65 किलोग्राम, अशोक, समय रात 10.5 बजे से
Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!