भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने रोमांचक जीत हासिल कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली. इस मैच में इंडिया ने कड़ा मुकाबला किया, लेकिन कुछ अहम जगहों पर चूक जाने से जीत हाथ से निकल गई. खासकर ऋषभ पंत का रनआउट मैच का टर्निंग पॉइंट बना.
193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की हालत खराब हो गई थी. 147 रन पर 9 विकेट गिर चुके थे, लेकिन रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने आखिरी उम्मीद जिंदा रखी. दोनों ने चाय तक संघर्ष किया, लेकिन फिर सिराज को शोएब बशीर ने बोल्ड कर दिया. भारत की पूरी टीम 170 रन पर ऑलआउट हो गई. जडेजा 61 रन पर नाबाद रहे और यह उनकी इस सीरीज की चौथी अर्धशतक पारी थी.
मैच खत्म होने के बाद ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखा – “हमने कड़ी मेहनत की, लेकिन कभी-कभी खेल आपके मुताबिक नहीं चलता. टेस्ट क्रिकेट हमेशा कुछ न कुछ सिखाता है.” पंत की यह बात उनके जज़्बात दिखाती है. हालांकि उन्होंने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन रनआउट ने नुकसान पहुंचाया. दूसरी पारी में वह सिर्फ 9 रन ही बना सके.