menu-icon
India Daily

'दिल से खेला पर जीत नहीं मिली...' लॉर्ड्स टेस्ट में हार के बाद पंत का भावुक संदेश

लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को इंग्लैंड से 22 रन से हार मिली. इस हार का सबसे बड़ा कारण ऋषभ पंत का रनआउट होना बना. पंत ने पहली पारी में 74 रन बनाए थे लेकिन एक गलत फैसले की वजह से रनआउट हो गए. दूसरी पारी में वो सिर्फ 9 रन बना पाए. मैच के बाद उन्होंने एक भावुक संदेश भी शेयर किया.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
Rishabh Pant
Courtesy: web

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने रोमांचक जीत हासिल कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली. इस मैच में इंडिया ने कड़ा मुकाबला किया, लेकिन कुछ अहम जगहों पर चूक जाने से जीत हाथ से निकल गई. खासकर ऋषभ पंत का रनआउट मैच का टर्निंग पॉइंट बना.


भारत की पहली पारी में ऋषभ पंत शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे. वह 74 रन पर खेल रहे थे जब उन्होंने केएल राहुल को शतक पूरा कराने के लिए दूसरा रन लेना चाहा. लेकिन ये फैसला गलत साबित हुआ और पंत रनआउट हो गए. कप्तान शुभमन गिल ने इसे "गलत फैसला" बताया और कहा कि ये किसी निजी रिकॉर्ड के लिए नहीं था, बस उस समय एक चूक हो गई. इस रनआउट की वजह से भारत पहली पारी में अच्छी बढ़त नहीं ले पाया, जो आखिर में टीम के लिए भारी पड़ा.

दूसरी पारी में उम्मीद और हार

193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की हालत खराब हो गई थी. 147 रन पर 9 विकेट गिर चुके थे, लेकिन रविंद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने आखिरी उम्मीद जिंदा रखी. दोनों ने चाय तक संघर्ष किया, लेकिन फिर सिराज को शोएब बशीर ने बोल्ड कर दिया. भारत की पूरी टीम 170 रन पर ऑलआउट हो गई. जडेजा 61 रन पर नाबाद रहे और यह उनकी इस सीरीज की चौथी अर्धशतक पारी थी.

पंत का भावुक संदेश

मैच खत्म होने के बाद ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट लिखा – “हमने कड़ी मेहनत की, लेकिन कभी-कभी खेल आपके मुताबिक नहीं चलता. टेस्ट क्रिकेट हमेशा कुछ न कुछ सिखाता है.” पंत की यह बात उनके जज़्बात दिखाती है. हालांकि उन्होंने पहली पारी में अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन रनआउट ने नुकसान पहुंचाया. दूसरी पारी में वह सिर्फ 9 रन ही बना सके.