इंग्लैड ने भारत को लॉर्ड्स टेस्ट हराने के अगले दिन टीम को लेकर बड़ा ऐलान किया. 23 जुलाई से शुरू होने वाले चौथे टेस्ट के लिए 35 साल के लियाम डॉसन को टीम में शामिल किया गया है. हैंपशायर के स्पिनर, शोएब बशीर की जगह लेंगे.
लॉर्ड्स टेस्ट में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में उनकी उंगली टूट गई थी. हालांकि उन्होंने पांचवें दिन गेंदबाजी की और सिराज के तौर पर टीम इंडिया का 10वां विकेट गिराया. भारतीय टीम 193 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर पाई और टीम इंडिया ने 22 रन से मुकाबला जीत लिया.
Welcome, Daws! 👋
Spinner Liam Dawson joins our squad for the Fourth Test match against India 🏏
Full story 👇
— England Cricket (@englandcricket) July 15, 2025
बाएं हाथ के गेंदबाज डॉसन ने आखिरी इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट बार जुलाई 2017 में खेला था. वो कई सालों से हैंपशायर के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्हें 2023 और 2024 में पीसीए प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया था. ये देखना होगा कि उन्हें एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लैंड प्लेइंग इलेवन में मौका देता है कि नहीं.
इंग्लैंड पुरुष टीम के राष्ट्रीय यनकर्ता ल्यूक राइट ने कहा कि डॉसन टीम में शामिल होने के हकदार हैं. काउंटी चैंपियनशिप में उनका प्रदर्शन शानदार रहा है और वे हैंपशायर के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
चौथे टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान),ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट,ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रुक ,जेमी स्मिथ, जैकब बेथेल, क्रिस वोक्स,ब्राइडन कार्स,जोश टंग, गस एटकिंसन,जोफ्रा आर्चर, लियाम डॉसन