
टेस्ट क्रिकेट में 400+ विकेट चटकाने वाले पेसर्स
Gyanendra Sharma
2025/07/15 12:17:28 IST

मिचेल स्टार्क
टेस्ट क्रिकेट में 400+ विकेट चटकाने वाले पेसर्स के क्लब में मिचेल स्टार्क की एंट्री. अपने 100वें टेस्ट मैच में 400 विकेटों का आंकड़ा पार किया है.
Credit: Social Media 
ग्लेन मैक्ग्रा
ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्ग्रा ने टेस्ट क्रिकेट में 563 विकेट निकाले हैं.
Credit: Social Media 
कर्टनी वाल्श
वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज कर्टनी वाल्श के टेस्ट में 519 विकेट हैं.
Credit: Social Media 
जेम्स एंडरसन
इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले पेसर हैं. उन्होंने 704 विकेट अपने करियर में चटकाए.
Credit: Social Media 
स्टुअर्ट ब्रॉड
इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड का नाम टेस्ट क्रिकेट में 604 विकेट उन्होंने चटकाए हैं.
Credit: Social Media 
लिस्ट में और कौन-कौन?
डेल स्टेन (439), कपिल देव (434), रिचर्ड हेडली (431), शॉन पोलाक (421), वसीम अकरम (414) और कर्टली एम्ब्रोस (405) का नाम भी शामिल है.
Credit: Social Media