Aleem Dar Retirement: आईसीसी के पूर्व एलीट अंपायर और तीन बार ‘वर्ल्ड क्रिकेट अंपायर ऑफ द ईयर’ रह चुके अलीम डार ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. वो पाकिस्तान के घरेलू सत्र के बाद 2025 में संन्यास लेंगे. अली डार का करियर बढ़िया रहा है. वो 2003 से 2023 तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अंपायरों के एलीट पैनल में शामिल थे. ये दिग्गज फिलहाल पाकिस्तान के एलीट पैनल में है.
56 साल के अलीम ने 1986 से 1998 के बीच 17 फर्स्ट-क्लास और 18 लिस्ट-ए मैच खेले थे, इसके बाद उन्होंने 1998-99 के कायद-ए-आज़म ट्रॉफी के दौरान अपनी फर्स्ट-क्लास अंपायरिंग की शुरुआत की थी. फिर 2003 से 2023 तक उन्होंने आईसीसी एलीट पैनल ऑफ अंपायर्स में अपनी सेवाएं दीं. इस दौरान डार ने खिलाड़ियों के प्रबंधन, खेल की परिस्थितियों को समझने, शांत स्वभाव और उत्कृष्ट निर्णय लेने की क्षमता के लिए एक शानदार ख्याति अर्जित की.
An example of Aleem Dar's widely respected and admired decision-making 🎥
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 27, 2024
As his distinguished career wraps up at the end of the PCB's 2024-25 season, how will you congratulate him for his contributions to the game?
Media release ➡️ https://t.co/fqlpI7yp2g pic.twitter.com/fPk4idxKrf
संन्यास लेने के अपने फैसले पर विचार करते हुए अलीम डार ने कहा अंपायरिंग पिछले 25 वर्षों से मेरी जिंदगी रही है, और मुझे कुछ सबसे प्रतिष्ठित मैचों में इस पीढ़ी के महान खिलाड़ियों के साथ अंपायरिंग करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. अपने करियर के दौरान मैंने हमेशा खेल भावना के उच्चतम मानकों को बनाए रखने की कोशिश की है और दुनिया के कुछ बेहतरीन मैच अधिकारियों के साथ काम करने का सम्मान पाया है.
क्या है अलीम डार का प्लान?
अलीम डार ने आगे कहा 'हर महान यात्रा का अंत होता है, और अब समय आ गया है कि मैं पूरी तरह से अपने सामाजिक और चैरिटी कार्यों पर ध्यान केंद्रित करूं. मेरा अस्पताल प्रोजेक्ट और अन्य पहल मेरे दिल के बहुत करीब हैं और उन्हें मेरी पूरी निष्ठा और ध्यान की आवश्यकता है.
One of the world's most respected umpires and three-time winner of David Shepherd Trophy for ICC Umpire of the Year, Aleem Dar will retire at the end of the PCB's 2024-25 season, concluding a glorious career ✨
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) September 27, 2024
More details ➡️ https://t.co/fqlpI7yp2g pic.twitter.com/vaePoSRvoa
मैंने सब कुछ हासिल किया
अलीम डार ने कहा 'मैंने अंपायरिंग में लगभग वह सब कुछ हासिल कर लिया है जिसकी मैंने आकांक्षा की थी, और अपने साथियों और सहयोगियों के अटूट समर्थन के साथ, मुझे भी लगता है कि अब उभरते अंपायरों के लिए मंच छोड़ने का सही समय है. मुझे उम्मीद है कि उन्हें भी क्रिकेट के महान खेल पर अपनी छाप छोड़ने और गर्व के साथ पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा.
कितने मैचों में अंपायरिंग की
अलीम डार ने रिकॉर्ड 145 टेस्ट मैच, 231 वनडे, 72 टी20 इंटरनेशनल, 5 महिला टी20 इंटरनेशनल, 181 फर्स्ट-क्लास मैच और 282 लिस्ट-ए मैचों में अंपायरिंग की है है. करीब 25 साल से वो अंपायर की भूमिका निभा रहे हैं. खेल के प्रति उनकी सेवाएं इन आंकड़ों से कहीं अधिक हैं.