ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेला गया चौथा वनडे मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिलेच स्टार्क के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं था. स्टार्क जैसे दिग्गज गेंदबाज ने कभी नहीं सोचा था कि इस मैच में उनके खिलाफ एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो जाएगा. इस स्टार बॉलर को इंग्लिश टीम के तूफानी ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन ने रडार पर लिया और एक ओवर में 28 रन कूट डाले, जिससे स्टार्क के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया.
39वें ओवर में हुई पिटाई
दरअसल, स्टार्क अपनी टीम के लिए पारी का आखिरी यानी 39वां ओवर डालने आए थे. इस ओवर में लिविंगस्टोन ने अच्छी-खासी पिटाई कर डाली. इस ओवर में पहली गेंद से ही लियाम लिविंगस्टोन ने 4 छक्के और 1 चौके से कुल 28 रन बटोरे. इस ओवर की महज दूसरी गेंद डॉट रही थी.
सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बने
मिचेल स्टार्क की इतनी पिटाई हुई कि वो वनडे में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एक ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले बॉलर बन गए हैं. ये वही स्टार्क हैं, जिन्हें आईपीएल 2024 के मिनी ऑक्शन में कोलकाता नाइटराइडर्स ने 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा था.
6️⃣▪️6️⃣6️⃣6️⃣4️⃣
Incredible final over hitting from Liam Livingstone 💪💥
🏴 #ENGvAUS 🇦🇺 | @liaml4893 pic.twitter.com/qfEDxOM88N— England Cricket (@englandcricket) September 27, 2024Also Read
7 छक्के और 3 चौकों के साथ बनाए 62 रन
इंग्लैंड के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने 62 रनों की आतिशी पारी खेली. जिसमें उन्होंने सिर्फ 27 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 7 छक्के कूटे. मिचेल स्टार्क ने 8 ओवरों में 70 रन लुटाए. उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला.
मैच का हाल
अगर मैच की बात करें यह मैच बारिश से प्रभावित रहा. इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 39 ओवरों में 5 विकेट खोकर 312 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए कप्तान हैरी ब्रूक ने 58 गेंदों पर 87 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. उनके अलावा बेन डकेत ने 63 जबकि आखिर में लिविंगस्टोन ने 62 रन कूटे. 39 ओवरों में 313 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी कंगारू टीम 24.4 ओवरों में 126 रन ही बना सकी और 186 रनों से मैच हार गई.