IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर में चल रहा है. हाल में बांग्लादेश में हिंसक प्रदर्शन के दौरान हिंदुओं पर अत्याचार के मामले सामने आए थे, लिहाजा बांग्लादेश की टीम की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं. खेल का पहला दिन बारिश से प्रभावित रहा. सबकी नजर यहां मौजूद लंगूरों पर गई, जिन्हें सुरक्षा के लिहाज से तैनात किया गया है. इसके पीछे की वजह दिलचस्प है.
कानपुर (Kanpur) का ग्रीन पार्क स्टेडियम बंदरों को खूब भाता है. वो यहां आकर आतंक फैलाते हैं. बंदरों (Monkeys) का झुंड खाना चुराने के लिए स्टेडियम में घुस जाता है. मैच से शुरू होने से पहले एक वीडियो भी सामने आया था, जिसमें दोनों टीमें कानपुर टेस्ट की तैयारी के लिए प्रैक्टिस में जुटी थीं तभी बंदर एक तंबू की छतरी से स्टेडियम पर चढ़ते दिखे थे.
क्यों तैनात किए गए लंगूर
कानपुर टेस्ट में बंदर किसी भी तरह की समस्या पैदा न करें इसलिए उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के अधिकारियों ने यहां लंगूर तैनात कर दिए हैं. बताया जाता है कि लंगूर से बंदर डरते हैं. इसलिए स्टेडियम में लंगूरों की ड्यूटी लगाई गई है, जिससे भोजन चोरी होने की समस्या खत्म हो और बंदर किसी भी खिलाड़ी और दर्शक पर हमला न कर सकें.
बंदर मोबाइल छीन ले जाते हैं
ग्रीन पार्क स्टेडियम में जो दर्शक मैच देखने आते हैं बंदर उनके मोबाइल, फोन समेत दूसरी चीजें छीन लेते हैं. ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए लंगूर अधिकारियों के साथ ड्यूटी कर रहे हैं.
LANGURS TO PROTECT KANPUR.
- Langurs have been hired with their handlers to end the food stealing menace caused by monkeys at the Green Park Stadium. (Express Sports). pic.twitter.com/SJQAFgmHSk— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 27, 2024Also Read
लंगूर से क्यों डरते हैं बंदर?
बताया जाता है कि बंदर (Monkeys) और लंगूर (Langurs) एक ही परिवार से आते हैं. बंदर खुद को लंगूर के कमजोर समझते हैं. लंगूर बड़े होते हैं. वो बंदरों की तुलना में ज्यादा फुर्तीले भी होते हैं. लंगूर की पूंछ उनके लिए एक्स्ट्रा हैंड की तरह काम करती है. लड़ाई के दौरान लंगूर अपने पूंछ का इस्तेमाल हंटर की तरह करते हैं. इसलिए वो बंदरों पर भारी पड़ते हैं.
कानपुर टेस्ट के पहले दिन का हाल
अगर कानपुर टेस्ट में पहले दिन के प्रदर्शन की बात करें तो बांग्लादेश ने 3 विकेट खोकर 107 रन बना लिए हैं. पहले दिन सिर्फ 35 ओवर डाले गए. बारिश के चलते समय से पहले ही स्टंप हो गया था. भारत के लिए आकाशदीप ने 2 जबकि आर अश्विन ने 1 शिकार किया. वहीं बांग्लादेश के लिए क्रीज पर मोमिनुल हक 40 जबकि मुशफिकुर रहीम 6 रन पर नाबाद हैं.