menu-icon
India Daily

पाकिस्तान की U19 ने टीम ने धुरंधर पर किया जमकर डांस, वीडियो में देखें कैसे किया भारत को चिढ़ाने वाला काम?

एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत को बड़ी शिकस्त देने के बाद पाकिस्तान अंडर 19 टीम ने धुरंधर फिल्म के गाने पर डांस कर जश्न मनाया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दुबई में मिली इस ऐतिहासिक जीत के बाद इस्लामाबाद में टीम का भव्य स्वागत किया गया.

babli
Edited By: Babli Rautela
Pakistan U19 Dhurandhar Dance -India Daily
Courtesy: Social Media

नई दिल्ली: दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान अंडर 19 क्रिकेट टीम ने भारत को एक सौ इक्यानवे रनों से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. यह जीत पाकिस्तान के लिए खास रही क्योंकि सीनियर टीम को इसी साल की शुरुआत में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. जूनियर खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर साल का अंत एशियन चैंपियन के तौर पर किया.

फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान की जीत के हीरो समीर मिन्हास रहे. उन्होंने एक सौ बहत्तर रनों की दमदार पारी खेली और टीम को तीन सौ सैंतालीस रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम एक सौ छप्पन रन पर सिमट गई. पाकिस्तान की गेंदबाजी ने पूरे मैच में भारत पर दबाव बनाए रखा.

जीत के बाद धुरंधर गाने पर डांस

इतनी बड़ी जीत के बाद पाकिस्तान अंडर 19 टीम ने मैदान के बाहर अलग अंदाज में जश्न मनाया. खिलाड़ियों ने फिल्म धुरंधर के मशहूर गाने पर डांस किया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. फैंस इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं और युवा खिलाड़ियों के जोश की तारीफ कर रहे हैं. यह डांस वीडियो पाकिस्तान में ही नहीं बल्कि भारत समेत कई देशों में चर्चा का विषय बन गया है.

इस्लामाबाद में ग्रैंड वेलकम

एशिया कप जीतने के बाद जब पाकिस्तान अंडर 19 टीम इस्लामाबाद पहुंची तो एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया. बड़ी संख्या में प्रशंसक खिलाड़ियों की एक झलक पाने के लिए जमा हुए. फूलों तालियों और नारों के साथ टीम का शहर में प्रवेश कराया गया.

पिछले कुछ वर्षों में भारत के खिलाफ मिली निराशाजनक हारों के बाद यह जीत पाकिस्तान क्रिकेट के लिए राहत की तरह आई. फैंस ने युवा खिलाड़ियों को शानदार प्रदर्शन के लिए भरपूर प्यार और सम्मान दिया.

सरफराज अहमद की अहम भूमिका

इस पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तान अंडर 19 टीम के मेंटर Sarfaraz Ahmed रहे. सरफराज को भारत के खिलाफ बड़े मुकाबले जीतने का अनुभव है. वह कप्तान थे जब पाकिस्तान ने दो हजार चार में अंडर 19 वर्ल्ड कप में भारत को हराया था.

इसके अलावा उन्होंने दो हजार सत्रह में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारत के खिलाफ यादगार जीत दिलाई थी. मौजूदा एशिया कप में भी उनकी रणनीति और मार्गदर्शन को अहम माना जा रहा है.