गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक ऐसी शादी हुई जिसने हर किसी का दिल जीत लिया. सिद्धार्थ राय ने अपनी बहन की शादी को सिर्फ एक पारिवारिक उत्सव नहीं बनने दिया, बल्कि इसे मानवता का संदेश देने वाला अवसर बना दिया. उन्होंने शादी में विशेष मेहमान के रूप में उन लोगों को बुलाया जो रोज सड़कों पर भीख मांगकर अपना गुजारा करते हैं और समाज की नजरों में अक्सर उपेक्षित रह जाते हैं.
सिद्धार्थ राय की यह पहल बेहद खूबसूरत और प्रेरणादायक है. आम तौर पर शादियों में रस्म-रिवाज, नाच-गाना और दावतें होती हैं, लेकिन सिद्धार्थ ने कुछ अलग सोचा. उन्होंने गाड़ियों का इंतजाम करके इन विशेष मेहमानों को अपने घर से शादी स्थल तक लाया. वहां उन्हें बड़े सम्मान के साथ बैठाया गया और लजीज व्यंजन परोसे गए. स्वादिष्ट खाने का लुत्फ उठाने के बाद जब ये मेहमान विदा हुए तो उन्हें भी पूरे आदर-सत्कार के साथ विदाई दी गई.
यूपी – जिला गाजीपुर के सिद्धार्थ राय ने अपनी बहन की शादी में स्पेशल मेहमान बुलाए। वो थे भीख मांगकर गुजारा करने वाले। गाड़ियों से इन्हें शादी में लाया गया, लजीज व्यंजन परोसे गए, फिर विदाई भी दी गई। pic.twitter.com/MJkvxtNqZL
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) December 22, 2025
एक वीडियो में सिद्धार्थ राय मुस्कुराते हुए इन मेहमानों के साथ चल रहे हैं. पीछे-पीछे कई लोग हैं जिनके चेहरों पर खुशी साफ झलक रही है. कोई लाठी टेकता हुआ चल रहा है, कोई बोरी उठाए हुए है, लेकिन सबके चेहरे पर अपनापन और सम्मान का भाव है. यह दृश्य देखकर लगता है कि सिद्धार्थ ने सिर्फ खाना नहीं खिलाया, बल्कि इन लोगों को वह सम्मान दिया जो शायद उन्हें पहले कभी नहीं मिला.
यह सिर्फ दान या मदद का मामला नहीं है. यह सच्ची मानवता का उदाहरण है. सिद्धार्थ राय ने दिखाया कि खुशी बांटने का असली मतलब क्या होता है. वे उन लोगों को अपने सबसे खास दिन का हिस्सा बनाकर यह संदेश दे रहे हैं कि समाज का हर व्यक्ति महत्वपूर्ण है. जो लोग रोज अनदेखे रह जाते हैं, उन्हें भी प्यार और सम्मान मिलना चाहिए. यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.
इससे जुड़ा हुआ वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया है. सिद्धार्थ राय जैसे युवाओं की पहल से समाज को नई दिशा मिलती है. ऐसे काम हमें याद दिलाते हैं कि छोटे-छोटे कदम से बड़ा बदलाव लाया जा सकता है. गाजीपुर की इस शादी की चर्चा अब पूरे प्रदेश में हो रही है और लोग सिद्धार्थ की तारीफ कर रहे हैं.