menu-icon
India Daily

बहन की शादी में भिखारियों को स्पेशल मेहमान बनाया, सम्मान से खिलाया खाना, वीडियो देखकर ऐसे भाई की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सिद्धार्थ राय ने बहन की शादी में भिखारियों को विशेष मेहमान बनाया. गाड़ियों से लाकर लजीज भोजन परोसा और सम्मान के साथ विदाई दी. यह मानवता की खूबसूरत मिसाल बनकर वायरल हो रही है.

princy
Edited By: Princy Sharma
Ghazipur Siddharth Rai Video India Daily
Courtesy: X @SachinGuptaUP

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में एक ऐसी शादी हुई जिसने हर किसी का दिल जीत लिया. सिद्धार्थ राय ने अपनी बहन की शादी को सिर्फ एक पारिवारिक उत्सव नहीं बनने दिया, बल्कि इसे मानवता का संदेश देने वाला अवसर बना दिया. उन्होंने शादी में विशेष मेहमान के रूप में उन लोगों को बुलाया जो रोज सड़कों पर भीख मांगकर अपना गुजारा करते हैं और समाज की नजरों में अक्सर उपेक्षित रह जाते हैं.

सिद्धार्थ राय की यह पहल बेहद खूबसूरत और प्रेरणादायक है. आम तौर पर शादियों में रस्म-रिवाज, नाच-गाना और दावतें होती हैं, लेकिन सिद्धार्थ ने कुछ अलग सोचा. उन्होंने गाड़ियों का इंतजाम करके इन विशेष मेहमानों को अपने घर से शादी स्थल तक लाया. वहां उन्हें बड़े सम्मान के साथ बैठाया गया और लजीज व्यंजन परोसे गए. स्वादिष्ट खाने का लुत्फ उठाने के बाद जब ये मेहमान विदा हुए तो उन्हें भी पूरे आदर-सत्कार के साथ विदाई दी गई.

सिद्धार्थ ने सम्मान से खिलाया खाना

एक वीडियो में सिद्धार्थ राय मुस्कुराते हुए इन मेहमानों के साथ चल रहे हैं. पीछे-पीछे कई लोग हैं जिनके चेहरों पर खुशी साफ झलक रही है. कोई लाठी टेकता हुआ चल रहा है, कोई बोरी उठाए हुए है, लेकिन सबके चेहरे पर अपनापन और सम्मान का भाव है. यह दृश्य देखकर लगता है कि सिद्धार्थ ने सिर्फ खाना नहीं खिलाया, बल्कि इन लोगों को वह सम्मान दिया जो शायद उन्हें पहले कभी नहीं मिला.

सिद्धार्थ ने दिया मानवता का उदाहरण

यह सिर्फ दान या मदद का मामला नहीं है. यह सच्ची मानवता का उदाहरण है. सिद्धार्थ राय ने दिखाया कि खुशी बांटने का असली मतलब क्या होता है. वे उन लोगों को अपने सबसे खास दिन का हिस्सा बनाकर यह संदेश दे रहे हैं कि समाज का हर व्यक्ति महत्वपूर्ण है. जो लोग रोज अनदेखे रह जाते हैं, उन्हें भी प्यार और सम्मान मिलना चाहिए. यह घटना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. 

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल 

इससे जुड़ा हुआ वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर शेयर किया है. सिद्धार्थ राय जैसे युवाओं की पहल से समाज को नई दिशा मिलती है. ऐसे काम हमें याद दिलाते हैं कि छोटे-छोटे कदम से बड़ा बदलाव लाया जा सकता है. गाजीपुर की इस शादी की चर्चा अब पूरे प्रदेश में हो रही है और लोग सिद्धार्थ की तारीफ कर रहे हैं.