menu-icon
India Daily

धुरंधर के गाने में पहले दिखने वाली थी ये एक्ट्रेस, फिर डायरेक्टर को क्यों पसंद आई आयशा खान?

धुरंधर के सुपरहिट डांस नंबर के लिए तमन्ना भाटिया पहली पसंद थीं. कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने खुलासा किया कि आदित्य धर ने जानबूझकर किसी बड़े नाम को नहीं चुना ताकि कहानी से ध्यान न भटके.

babli
Edited By: Babli Rautela
Tamannaah Bhatia -India Daily
Courtesy: Social Media

मुंबई: आदित्य धर की फिल्म धुरंधर रिलीज के बाद से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. रणवीर सिंह स्टारर इस स्पाई थ्रिलर ने बॉक्स ऑफिस पर करीब छह सौ करोड़ रुपये की कमाई कर ली है और दर्शकों का क्रेज अभी भी बरकरार है. फिल्म को न सिर्फ कमाई बल्कि कंटेंट के स्तर पर भी खूब सराहना मिल रही है.

धुरंधर पार्ट टू के मार्च 2026 में रिलीज होने के ऐलान के बाद फिल्म को लेकर उत्साह और भी बढ़ गया है. इसी बीच फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प खुलासा सामने आया है जिसने फैंस का ध्यान खींच लिया है.

डांस नंबर के लिए कौन थी डायरेक्टर की पहली पसंद

हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार धुरंधर के चर्चित डांस नंबर के लिए तमन्ना भाटिया पहली पसंद थीं. यह वही गाना है जो फिल्म में रणवीर सिंह और सारा अर्जुन की शादी के सीन के दौरान आता है और कहानी को हल्का खुशनुमा रंग देता है. हालांकि आखिरकार इस गाने में तमन्ना नजर नहीं आईं. उनकी जगह आयशा खान और क्रिस्टल डिसूजा ने इस डांस नंबर को परफॉर्म किया और दोनों की एनर्जी को दर्शकों ने खूब पसंद किया.

कोरियोग्राफर विजय गांगुली का खुलासा

इस गाने के कोरियोग्राफर विजय गांगुली ने हाल ही में एक इंटरव्यू में इस फैसले के पीछे की असली वजह बताई. विजय ने कहा कि उनके दिमाग में इस गाने के लिए सबसे परफेक्ट नाम तमन्ना भाटिया ही था. उनके मुताबिक उन्होंने यह सुझाव भी दिया था लेकिन निर्देशक आदित्य धर इस पर पूरी तरह स्पष्ट थे कि वह फिल्म में किसी तरह का आइटम सॉन्ग नहीं चाहते थे.

विजय गांगुली ने बताया कि आदित्य धर का मानना था कि फिल्म की कहानी में पहले से ही बहुत कुछ चल रहा है. अगर गाने में तमन्ना जैसी बड़ी स्टार होतीं तो पूरा ध्यान उस एक चेहरे पर चला जाता और कहानी से जुड़ाव टूट सकता था. आदित्य चाहते थे कि गाना फिल्म की कहानी का हिस्सा लगे न कि अलग से डाला गया कोई आकर्षण. उनका साफ कहना था कि अगर गाना सिर्फ एक लड़की के इर्द गिर्द घूमता तो यह कहानी से ध्यान हटा देता.