menu-icon
India Daily

INDW vs ENGW: जीता हुआ मैच हार गई टीम इंडिया, सेमीफाइनल की राह मुश्किल

विमेंस वर्ल्ड कप में भारत की ये लगातार तीसरी हार है. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली, जबकि भारत की सेमीफाइनल की राह और मुश्किल हो गई है.

auth-image
Edited By: Gyanendra Sharma
INDW vs ENGW
Courtesy: Social Media

INDW vs ENGW:  विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में मेजबान भारत को एक और झटका लगा है. रविवार को होलकर स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत को इंग्लैंड ने 4 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली, जबकि भारत की सेमीफाइनल की राह और मुश्किल हो गई है.  इससे पहले ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका भी नॉकआउट राउंड में पहुंच चुकी हैं. 

टॉस जीतकर इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.  टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 288 रन बनाए.  पूर्व कप्तान हीथर नाइट ने शानदार 109 रन की पारी खेली, जिसने इंग्लैंड को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया.  होलकर स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड की ओर से हेदर नाइट ने अपनी शानदार सेंचुरी से टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचने में मदद की. वहीं, भारत की ओर से भी कमाल की बल्लेबाजी देखने को मिली, लेकिन वह टारगेट से 4 रन दूर रह गई.

आखिरी में बल्लेबाजी लड़खड़ा गई

भारत ने जवाबी पारी खेलते हुए 41 ओवर में 3 विकेट खोकर 234 रन बना लिए थे, लेकिन यहां से टीम की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई.  अगले 4 ओवर में भारत ने 3 विकेट गंवा दिए और अंत में 50 ओवर में सिर्फ 284 रन ही बना सकी.  इस तरह से टीम 4 रन से मैच हार गई. 

भारत की बल्लेबाजी

भारत की ओर से स्मृति मंधाना ने 88 रन, हरमनप्रीत कौर ने 70 रन और दीप्ति शर्मा ने 50 रन की उपयोगी पारी खेली.  हालांकि, मध्य ओवरों में विकेटों की नियमित अंतराल पर गिरावट ने भारत को दबाव में डाल दिया.  इंग्लैंड की ओर से कप्तान नैटली सिवर-ब्रंट ने 2 विकेट लिए, जबकि लॉरेन बेल, लिंसी स्मिथ, चार्ली डीन और सोफी एकलस्टन को 1-1 विकेट मिला.  

यह हार भारत के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि टीम को अब अपने बचे हुए मैचों में जीत हासिल करनी होगी ताकि सेमीफाइनल की दौड़ में बनी रहे.  इंग्लैंड की टीम ने इस जीत के साथ ही टूर्नामेंट में अपनी दावेदारी मजबूत कर ली है.