तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप ने अपने जबरदस्त कौशल से दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज़ जो रूट को बोल्ड कर सभी को चौंका दिया है. यह विकेट न केवल मैच के लिहाज़ से अहम था, बल्कि आकाश दीप के करियर की एक शानदार शुरुआत भी साबित हो सकता है.
आकाश दीप ने क्रीज़ के बाहर से गेंदबाज़ी करते हुए एक्स्ट्रा एंगल बनाया और गेंद को ऑफ स्टंप की दिशा में फुल लेंथ पर पिच कराया. गेंद ऐसे डाली गई थी कि जो रूट उसे ऑन साइड में खेलने के लिए मजबूर हो गए. जैसे ही रूट ने बैट को बंद करने की कोशिश की, गेंद थोड़ी सी बाहर की ओर मूव हुई. इससे रूट पूरी तरह चकमा खा गए, उनका बैट और गेंद के बीच गैप बन गया और गेंद सीधा जाकर ऑफ स्टंप को उड़ा ले गई.
Quite late. Courtesy Akashdeep in XI. pic.twitter.com/qdVVvNh4m6 https://t.co/WNXxkxzZ1p
— ɯlse (@pitchinginline) July 5, 2025
यह गेंद इतनी शानदार थी कि इसे किसी भी युवा गेंदबाज़ के लिए ‘गर्व का क्षण’ कहा जा सकता है. इस विकेट ने दिखा दिया कि आकाश दीप में बड़े बल्लेबाज़ों को भी चकमा देने की पूरी काबिलियत है. भारत के लिए यह विकेट निर्णायक साबित हो सकता है. जो रूट का विकेट गिरने से भारतीय टीम को आत्मविश्वास मिला है और अब वे इस टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज़ को बराबरी पर लाने की कोशिश में जुटी है. आकाश दीप के इस प्रदर्शन ने टीम के हौसले को नई ऊर्जा दी है.