menu-icon
India Daily

IND vs ENG: जो रूट को चमत्कारिक गेंद पर आकाशदीप ने किया आउट, वीडियो में देखें कैसे हुए  ’ब्लाइंड’

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज़ में एक रोमांचक मोड़ तब आया, जब भारतीय तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप ने इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ जो रूट को शानदार गेंद पर क्लीन बोल्ड कर दिया. इस विकेट ने भारत को मैच में बड़ी बढ़त दिलाई और सीरीज़ को बराबरी पर लाने की उम्मीदें जगा दीं.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
joe root
Courtesy: web

तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप ने अपने जबरदस्त कौशल से दुनिया के नंबर 1 टेस्ट बल्लेबाज़ जो रूट को बोल्ड कर सभी को चौंका दिया है. यह विकेट न केवल मैच के लिहाज़ से अहम था, बल्कि आकाश दीप के करियर की एक शानदार शुरुआत भी साबित हो सकता है. 

आकाश दीप ने क्रीज़ के बाहर से गेंदबाज़ी करते हुए एक्स्ट्रा एंगल बनाया और गेंद को ऑफ स्टंप की दिशा में फुल लेंथ पर पिच कराया. गेंद ऐसे डाली गई थी कि जो रूट उसे ऑन साइड में खेलने के लिए मजबूर हो गए. जैसे ही रूट ने बैट को बंद करने की कोशिश की, गेंद थोड़ी सी बाहर की ओर मूव हुई. इससे रूट पूरी तरह चकमा खा गए, उनका बैट और गेंद के बीच गैप बन गया और गेंद सीधा जाकर ऑफ स्टंप को उड़ा ले गई.

आकाश दीप की शानदार गेंद

यह गेंद इतनी शानदार थी कि इसे किसी भी युवा गेंदबाज़ के लिए ‘गर्व का क्षण’ कहा जा सकता है. इस विकेट ने दिखा दिया कि आकाश दीप में बड़े बल्लेबाज़ों को भी चकमा देने की पूरी काबिलियत है. भारत के लिए यह विकेट निर्णायक साबित हो सकता है. जो रूट का विकेट गिरने से भारतीय टीम को आत्मविश्वास मिला है और अब वे इस टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज़ को बराबरी पर लाने की कोशिश में जुटी है. आकाश दीप के इस प्रदर्शन ने टीम के हौसले को नई ऊर्जा दी है.