Paris olympics: 26 जुलाई से पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज होने जा रहा है. इस बार दुनिया भर के लगभग 10,500 खिलाड़ी जलवा दिखाने को तैयार हैं. पिछले टोक्यो ओलंपिक में भारत की झोली में कुल 7 पदक आए थे, इस बार भारतीय एथलीट मेडल्स की संख्या में इजाफा करने के इरादे से मैदान में उतरेंगे. इस बार भारतीय दल में 117 खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत ने पहली बार इन खेलों में कब हिस्सा लिया था और किसने सबसे पहला मेडल दिलाया था?
दरअसल, भारत ने ओलंपिक खेलों में सबसे पहली बार साल 1900 में हिस्सा लिया था. इस साल पेरिस में ही ओलंपिक का आयोजन हुआ था. उस वक्त भारत आजाद नहीं था, इसलिए ब्रिटिश इंडिया की तरफ से हिस्सेदारी की गई थी. उस सीजन इन खेलों में भारत के इकलौते खिलाड़ी नॉर्मन प्रिटचार्ड थे, जिन्होंने दो पदक अपने नाम किए थे. उन्होंने 200 मीटर स्प्रिंट और 200 मीटर हर्डल यानी बाधा दौड़ में सिल्वर मेडल जीते थे.
𝐈𝐧𝐝𝐢𝐚 𝐚𝐭 𝐎𝐥𝐲𝐦𝐩𝐢𝐜𝐬: 𝟏𝟗𝟎𝟎 (𝐏𝐚𝐫𝐢𝐬)
➡️ India's Olympic journey started in 1900 with only one athlete participating Norman Pritchard.
➡️ This was the first Olympic participation by an Asian country.
➡️ Norman participating in 5 Athletics events; winning… pic.twitter.com/y2JhGwULBK— India_AllSports (@India_AllSports) July 7, 2024Also Read
नॉर्मन प्रिटचार्ड के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड
नॉर्मन प्रिटचार्ड ही वो एथलीट हैं, जिन्होंने ओलंपिक में भारत को पहला मेडल दिलाया था. इसके साथ ही भारत ओलंपिक पदक जीतने वाला पहला एशियाई देश बन गया था. खास बात ये भी थी कि प्रिचर्ड देश के लिए एक से अधिक ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय (ब्रिटिश-भारतीय) एथलीट बने थे.
अब तक 35 मेडल, 10 गोल्ड
ओलंपिक खेलों में 1900 से लेकर टोक्यो ओलंपिक 2020 तक लगभग 1218 एथलीट हिस्सा ले चुके हैं. इन खेलों में भारत ने कुल 35 पदक जीते हैं, जिसमें 10 स्वर्ण पदक, 9 रजत पदक और 16 कांस्य पदक शामिल हैं. सबसे ज्यादा मेडल टोक्यो ओलंपिक 2020 में आए थे, उस सीजन भारतीय एथलीटों ने कुल 7 पदक जीते थे.