menu-icon
India Daily

Paris olympics: कौन है वो एथलीट, जिसने भारत को दिलाया था पहला मेडल, 124 साल पहले किया था कमाल

Paris olympic: ओलंपिक में भारत का इतिहास साल 1900 के पेरिस खेलों से शुरू हुआ था. भारत की तरफ से नॉर्मन प्रिचर्ड ने पहली बार इन खेलों में भाग लिया था, हालांकि, नॉर्मन प्रिचर्ड एक ब्रिटिशर थे, पर उनका जन्म ब्रिटिश इंडिया के बंगाल प्रेसीडेंसी में कलकत्ता में हुआ था.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Norman Pritchard
Courtesy: Twitter

Paris olympics: 26 जुलाई से पेरिस ओलंपिक 2024 का आगाज होने जा रहा है. इस बार दुनिया भर के लगभग 10,500 खिलाड़ी जलवा दिखाने को तैयार हैं. पिछले टोक्यो ओलंपिक में भारत की झोली में कुल 7 पदक आए थे, इस बार भारतीय एथलीट मेडल्स की संख्या में इजाफा करने के इरादे से मैदान में उतरेंगे. इस बार भारतीय दल में 117 खिलाड़ी शामिल हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत ने पहली बार इन खेलों में कब हिस्सा लिया था और किसने सबसे पहला मेडल दिलाया था?

दरअसल, भारत ने ओलंपिक खेलों में सबसे पहली बार साल 1900 में हिस्सा लिया था. इस साल पेरिस में ही ओलंपिक का आयोजन हुआ था. उस वक्त भारत आजाद नहीं था, इसलिए ब्रिटिश इंडिया की तरफ से हिस्सेदारी की गई थी. उस सीजन इन खेलों में भारत के इकलौते खिलाड़ी नॉर्मन प्रिटचार्ड थे, जिन्होंने दो पदक अपने नाम किए थे. उन्होंने 200 मीटर स्प्रिंट और 200 मीटर हर्डल यानी बाधा दौड़ में सिल्वर मेडल जीते थे.



नॉर्मन प्रिटचार्ड के नाम दर्ज है ये रिकॉर्ड

नॉर्मन प्रिटचार्ड ही वो एथलीट हैं, जिन्होंने ओलंपिक में भारत को पहला मेडल दिलाया था.  इसके साथ ही भारत ओलंपिक पदक जीतने वाला पहला एशियाई देश बन गया था. खास बात ये भी थी कि प्रिचर्ड देश के लिए एक से अधिक ओलंपिक पदक जीतने वाले पहले भारतीय (ब्रिटिश-भारतीय) एथलीट बने थे.

अब तक 35 मेडल, 10 गोल्ड

ओलंपिक खेलों में 1900 से लेकर टोक्यो ओलंपिक 2020 तक लगभग 1218 एथलीट हिस्सा ले चुके हैं. इन खेलों में भारत ने कुल 35 पदक जीते हैं, जिसमें 10 स्वर्ण पदक, 9 रजत पदक और 16 कांस्य पदक शामिल हैं. सबसे ज्यादा मेडल टोक्यो ओलंपिक 2020 में आए थे, उस सीजन भारतीय एथलीटों ने कुल 7 पदक जीते थे.