menu-icon
India Daily

पिता की राह पर बेटा, महज 16 साल की उम्र में शतक ठोक रचा इतिहास, इंग्लैंड को मिला नया सितारा?

Rocky Flintoff Century: रॉकी फ्लिंटॉफ इस वक्त चर्चा में हैं. उन्हें इंग्लैंड का फ्यूचर कहा जा रहा है. अपने पिता की राह पर चलते हुए इस खिलाड़ी ने महज 16 साल की उम्र में ही शतक ठोककर ये ऐलान कर दिया कि वो भी क्रिकेट में जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं. रॉकी के पिता एंड्रयू फ्लिंटॉफ हैं, जो इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर रह चुके हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Andrew Flintoff
Courtesy: tWITTER

Rocky Flintoff Century: रॉकी फ्लिंटॉफ...ये नाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम का नया सितारा बन सकता है. इस खिलाड़ी ने महज 16 साल की उम्र में इस बात के संकेत भी दे दिए हैं कि वो अपने पिता एंड्रयू फ्लिंटॉफ की तरह देश के लिए क्रिकेट में नाम कमाना चाहता है. 18 जुलाई को रॉकी ने इंग्लैंड की अंडर 19 टीम के लिए शतक ठोक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. वे सबसे कम उम्र में इंग्लैंड के लिए अंडर-19 में शतक जमाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

दरअसल, इन दिनों इंग्लैंड की अंडर-19 और श्रीलंका की अंडर-19 टीम के बीच टेस्ट मैच खेला जा रहा है. दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन रॉकी ने शतक जमाया. उन्होंने 181 गेंदों में 106 रन बनाए. रॉकी ने 176 गेंदों पर शतक पूरा किया. यह उनके करियर की पहली सेंचुरी भी है. शतकीय पारी में रॉकी के बल्ले से 9 चौके और 2 छक्के निकले, वे नंबर 6 पर बैटिंग करने आए थे.



दूसरे मैच में ही शतक

खास बात ये है कि दाएं हाथ के बल्लेबाज रॉकी ने इसी सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड की अंडर-19 टीम के लिए अपना डेब्यू किया था और दूसरे ही मैच में शतक ठोक दिया.

मुकाबले में इंग्लैंड की स्थिति मजबूत

इंग्लैंड की अंडर-19 और श्रीलंका की अंडर-19 टीम के बीच दूसरा टेस्ट चेल्टेनहैम में चल रहा है, जिसमें इंग्लैंड मजबूत स्थिति में है. श्रीलंका ने पहली पारी में 153 रन किए थे, जवाब में इंग्लैंड ने 477 रन बनाए. फिर श्रीलंका दूसरी पारी में 7 विकेट खोकर 246 रन बना चुकी है. तीन दिन का खेल पूरा होने के बाद इंग्लैंड के पास अभी 78 रनों की लीड है.

कौन हैं रॉकी के पिता एंड्रयू?

एंड्रयू फ्लिंटॉफ साल 2007 में हुए टी20 विश्व कप 2024 में चर्चा में आए थे. इस विश्व कप में जब भारत-इंग्लैंड आमने-सामने थे तो युवराज सिंह ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में छह छक्के लगा दिए थे. उस मैच में एंड्रयू फ्लिंटॉफ ने ही युवराज सिंह को उकसाया था, जिसके बाद युवी ने स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में 6 छक्के उड़ाकर इतिहास रच दिया था.

एंड्रयू फ्लिंटॉफ का करियर कैसा रहा था?

एंड्रयू फ्लिंटॉफ इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर रहे, जिन्होंने इंग्लैंड के लिए 227 मैच में 400 विकेट लिए हैं. तीनों फॉर्मेट मिलाकर 7 हजार से अधिक रन भी बनाए हैं. उन्होंने देश के लिए 79 टेस्ट, 141 वनडे और 7 टी-20 इंटरनेशनल खेले.