NZ vs AUS: महज 6 रन बनाकर Glenn Maxwell का बड़ा धमाका, Aaron Finch को पछाड़कर रचा इतिहास
NZ vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के स्टार आलराउंडर ग्लेन मैक्सेल ने टी20 फॉर्मेट में अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने का कमाल किया है. जानिए उनके इस खास रिकॉर्ड के बारे में...

NZ vs AUS: ऑस्ट्रेलिया टीम के विस्फोटक आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल इन दिनों जबरदस्त फार्म में चल रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ जारी टी20 सीरीज में उनका बल्ला आग उगल रहा है. सीरीज के दूसरे मुकाबले में महज 6 रन बनाकर इस बल्लेबाज ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अब मैक्सवेल टी20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले प्लेयर बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने पूर्व कप्तान एरोन फिंच को पछाड़ा है.
न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच ऑक्लैंड के ईडन पार्क में खेला गया, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 72 रनों से बड़ी जीत दर्ज की और सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. यह मुकाबला ग्लेन मैक्सवेल के करियर का 105 वा मैच था, जिसमें उन्होंने एक मात्र छक्का लगाया. अब टी20 में मैक्सवेल के नाम 126 छक्के दर्ज हो चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा टी20 सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी
- ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने की लिस्ट में पहले नंबर पर मैक्सवेल हैं.
- दूसरे नंबर पर एरोन फिंच हैं, जिन्होंने 103 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में 125 छक्के लगाए थे.
- तीसरे नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 103 टी20 इंटरनेशनल में 113 छक्के लगाए हैं.
- चौथे नंबर पर शेन वाटसन का नाम है, जिन्होंने अपने टी20 करियर का 58 मुकाबलो में 83 टी20 इंटरनेशनल छक्के लगाए थे.
- 5वें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के टी20 कप्तान मिचेल मार्श का नाम हैं, जो अब तक 54 मैचों में 66 सिक्स मार चुके हैं.