menu-icon
India Daily

IND vs ENG: जो रूट ने भारत के खिलाफ शतक लगाते ही बनाया ये रिकॉर्ड, इस लीग में हुए शामिल

Joe Root: रांची टेस्ट में भारत के खिलाफ शतक जड़ते ही इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी जो रूट ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

auth-image
Edited By: India Daily Live
joe root

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में जो रूट ने शानदार शतक जड़ते हुए न सिर्फ अपनी टीम को मजबूती दी है, बल्कि कई रिकॉर्ड भी बनाया है. जो रूट ने 219 गेंद में ये अपना शतक जरूर पूरा किया. लेकिन जब वो बैटिंग करने आए तो इंग्लैंड की स्थिति कुछ ठीक नहीं थी. 

इंग्लैंड के सबसे अनुभवी बल्लेबाज जो रूट ने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में शानदार शतक बनाया है. जहां वो पिछले तीन मुकाबलों में महज 77 रन ही बना सके. इस दौरान उनके द्वारा खेले गए शॉर्ट को लेकर भी आलोचना भी हो रही थी.

दूसरे छोर पर डटे रहे रूट

रूट जब खेलने मैदान पर आए उस दौरान टीम का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 47 रन था. जिसके बाद उन्होंने एक छोर पर खेलते हुए न सिर्फ शतक जड़ा बल्कि दूसरी छोर से गिर रहे विकेटों के साथ छोटी-बड़ी साझेदारी भी की. पहले दिन का खेल खत्म होने तक रूट 106 रन बनाकर क्रिज पर टीके हुए हैं.

रूट का 31वां टेस्ट शतक

जो रूट ने जहां टेस्ट क्रिकेट में अपना 31वां शतक जड़ा है. वहीं उन्होंने अभी खेल रहे खिलाड़ियों में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की बराबरी कर ली है. जहां रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 47 शतक लगाया है. इस शतक के साथ जो रूट भी 47 शतक लगाने वाले विराट कोहली, डेविड वार्नर के बाद आ गए हैं.

भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज

वहीं रूट ने भारत के खिलाफ अपना ये 10वां टेस्ट शतक लगाया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड किसी भी विदेशी खिलाड़ी के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी स्टिव स्मिथ ने भारत के खिलाफ 9 टेस्ट शतक जड़ा है.