menu-icon
India Daily

मुस्तफिजुर रहमान के बाहर होने के बाद भारत को जवाब देने की तैयारी में बांग्लादेश! IPL 2026 के टेलीकास्ट पर लगेगी रोक

मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल से रिलीज करने का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब बांग्लादेश आईपीएस के टेलीकास्ट पर बांग्लादेश में बैन लगाने की बात कही है.

mishra
मुस्तफिजुर रहमान के बाहर होने के बाद भारत को जवाब देने की तैयारी में बांग्लादेश! IPL 2026 के टेलीकास्ट पर लगेगी रोक
Courtesy: X

नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदान पर भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के निर्देश पर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को आईपीएल 2026 से बाहर कर दिया है. इसके जवाब में बांग्लादेश ने कड़े कदम उठाने की तैयारी शुरू कर दी है.

बता दें कि बांग्लादेश रहमान के बाहर होने को अपना अपमान मान रहा है और ऐसे में उन्होंने बांग्लादेश में आईपीएल के सीधा प्रसारण पर रोक लगाने की बात कही है. हालांक, अभी तक इसको लेकर कोई भी फैसला नहीं लिया गया है.

मुस्तफिजुर रहमान का आईपीएल से बाहर होना

आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में केकेआर ने मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा था. वह बांग्लादेश के एकमात्र खिलाड़ी थे जो इस सीजन में खेलने वाले थे लेकिन हाल की घटनाओं के कारण बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी को उन्हें रिलीज करने का निर्देश दिया. 

केकेआर ने इस निर्देश का पालन करते हुए मुस्तफिजुर को टीम से बाहर कर दिया. बीसीसीआई का कहना है कि यह फैसला हाल की परिस्थितियों को देखते हुए लिया गया है.

बांग्लादेश की सरकार ने उठाए कड़े कदम

बांग्लादेश के खेल सलाहकार आसिफ नजरुल ने इस फैसले की कड़ी निंदा की है. उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) को निर्देश दिया है कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से संपर्क करे. उनका कहना है कि अगर एक बांग्लादेशी खिलाड़ी भारत में अनुबंध के बावजूद नहीं खेल सकता, तो पूरी टीम की सुरक्षा पर सवाल उठता है.

टी20 विश्व कप मैचों को श्रीलंका शिफ्ट करने की मांग

टी20 विश्व कप 2026 भारत और श्रीलंका में होना है. बांग्लादेश के चार लीग मैच भारत में निर्धारित हैं तीन कोलकाता में और एक मुंबई में. आसिफ नजरुल ने बीसीबी को कहा है कि इन मैचों को श्रीलंका में कराने की औपचारिक मांग की जाए. 

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के मैच

  • 7 फरवरी - वेस्टइंडीज के खिलाफ (कोलकाता)
  • 9 फरवरी - इटली के खिलाफ (कोलकाता)
  • 14 फरवरी - इंग्लैंड के खिलाफ (कोलकाता)
  • 17 फरवरी - नेपाल के खिलाफ (मुंबई)

हालांकि, बीसीसीआई के एक सूत्र ने कहा कि टूर्नामेंट शुरू होने में सिर्फ एक महीना बाकी है इसलिए मैच बदलना बहुत मुश्किल है. होटल, टिकट और ब्रॉडकास्ट की व्यवस्थाएं पहले से हो चुकी हैं.

आईपीएल प्रसारण पर रोक की तैयारी

आसिफ नजरुल ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय से भी अनुरोध किया है कि बांग्लादेश में आईपीएल 2026 के मैचों का प्रसारण रोक दिया जाए. उनका कहना है कि बांग्लादेशी क्रिकेट या खिलाड़ियों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.