नई दिल्ली: आईपीएल 2026 से बाहर किए जाने के बाद बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान की पहली प्रतिक्रिया सामने आ गई है. कोलकाता नाइट राइडर्स द्वारा रिलीज किए जाने के बाद मुस्तफिजुर ने बेहद शांत और संक्षिप्त शब्दों में अपनी बात रखी. उनका यह बयान सोशल मीडिया और क्रिकेट जगत में तेजी से चर्चा का विषय बन गया है.
आईपीएल 2026 की मिनी नीलामी में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये की बड़ी रकम में खरीदा था. फैंस को उम्मीद थी कि वह आने वाले सीजन में टीम के लिए अहम भूमिका निभाएंगे. हालांकि, टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया, जिससे खिलाड़ी और समर्थक दोनों हैरान रह गए.
आईपीएल से बाहर होने के सवाल पर मुस्तफिजुर रहमान ने ज्यादा कुछ कहने से बचते हुए कहा, “अगर उन्होंने मुझे रिलीज कर दिया है, तो इसमें मैं कुछ नहीं कर सकता.” यह प्रतिक्रिया उन्होंने बांग्लादेशी क्रिकेट वेबसाइट से बातचीत के दौरान दी. उनके शब्दों से साफ झलकता है कि वह इस फैसले से निराश जरूर हैं लेकिन हालात को स्वीकार कर चुके हैं.
यह भी सामने आया है कि कोलकाता नाइट राइडर्स ने यह फैसला अपनी मर्जी से नहीं लिया. आईपीएल के नियमों के अनुसार, किसी खिलाड़ी को रिलीज करने का अधिकार सिर्फ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) या खिलाड़ी खुद के पास होता है. BCCI के निर्देश मिलने के बाद ही केकेआर ने मुस्तफिजुर को टीम से हटाया और उनकी जगह नया खिलाड़ी चुनने की अनुमति पाई.
पिछले कुछ दिनों में भारत और बांग्लादेश के बीच राजनीतिक तनाव की खबरें भी सामने आई हैं. इसी दौरान केकेआर और उसके सह-मालिक शाहरुख खान को लेकर भी बयानबाजी हुई. कुछ राजनीतिक नेताओं ने टीम में बांग्लादेशी खिलाड़ी को शामिल करने पर आपत्ति जताई, जिससे मामला और ज्यादा तूल पकड़ता चला गया.
इस पूरे घटनाक्रम के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड भी सक्रिय हो गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, बोर्ड आईसीसी को पत्र लिखकर टी20 वर्ल्ड कप के अपने मैच भारत से बाहर कराने की मांग करने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि यह फैसला खिलाड़ियों की सुरक्षा और सम्मान को ध्यान में रखकर लिया जा रहा है.