नई दिल्ली: टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने एक बार फिर चयनकर्ताओं के फैसले पर सवाल खड़े किए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम के ऐलान के बाद अश्विन ने ऋतुराज गायकवाड़ को बाहर रखने और ऋषभ पंत के सेलेक्शन को लेकर प्रतिक्रिया दी है.
अश्विन का मानना है कि फॉर्म और टीम संयोजन के हिसाब से गायकवाड़ को टीम में होना चाहिए था. हालांकि, उन्होंने गायकवाड़ को घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहने की सलाह दे डाली है.
अश्विन ने अपने यूट्यूब शो “ऐश की बात” में साफ कहा कि चयनकर्ताओं के सामने असली मुकाबला ऋतुराज गायकवाड़ और ऋषभ पंत के बीच था. उनके मुताबिक यह फैसला काफी सीधा और साफ होना चाहिए था.
अश्विन का मानना है कि वनडे क्रिकेट में एक अतिरिक्त विकेटकीपर की तुलना में एक भरोसेमंद बल्लेबाज ज्यादा जरूरी होता है. उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर विकेटकीपिंग के लिए विकल्प मिल सकते हैं लेकिन मध्यक्रम में स्थिर बल्लेबाज मिलना आसान नहीं होता.
उनके अनुसार गायकवाड़ की स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजी, तेज दौड़ और पारी को अंत तक ले जाने की क्षमता उन्हें वनडे टीम के लिए आदर्श खिलाड़ी बनाती है.
अश्विन ने ऋषभ पंत को लेकर भी अपनी राय रखी. उन्होंने कहा कि पंत सफेद गेंद के क्रिकेट में ऊपर के क्रम में ज्यादा प्रभावी लगते हैं न कि मध्यक्रम में. ऐसे में मौजूदा टीम संयोजन में पंत की जगह पर सवाल उठना लाजमी है.
गौरतलब है कि ऋतुराज गायकवाड़ ने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला वनडे शतक लगाया था. इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन लगातार अच्छा रहा है. इसके बावजूद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया, जबकि शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है.
अश्विन ने यह भी माना कि सीनियर खिलाड़ियों रोहित शर्मा और विराट कोहली की मौजूदगी में युवा खिलाड़ियों को लंबा मौका मिलना मुश्किल होता है. उन्होंने कहा कि जब तक ये दोनों खेलते रहेंगे, गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों के लिए स्थायी जगह बनाना आसान नहीं होगा.
अश्विन ने अंत में ऋतुराज गायकवाड़ को धैर्य रखने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि भारतीय क्रिकेट में प्रतिस्पर्धा बहुत ज्यादा है और ऐसे माहौल में लगातार अच्छा प्रदर्शन ही खिलाड़ी को चर्चा में बनाए रखता है.