घरेलू क्रिकेट में तबाही मचाने वाले इन खिलाड़ियों को नहीं मिली टीम इंडिया में जगह


Praveen Kumar Mishra
04 Jan 2026

टीम इंडिया का ऐलान

    न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है.

टीम में जगह नहीं

    इस टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है, जिन्होंने घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है.

गिल-श्रेयस की वापसी

    बता दें कि भारतीय टीम में कप्तान शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों की वापसी हुई है.

3 प्लेयर्स बाहर

    तो वहीं 3 ऐसे खिलाड़ी हैं, जो टीम में जगह पाने के हकदार थे लेकिन उन्हें बाहर रखा गया है.

1. ईशान किशन

    टीम इंडिया में विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल और ऋषभ पंत को चुना गया है. हालांकि, ईशान किशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया है. किशन ने विजय हजारे में 2 मैचों में 146 रन बनाए हैं और एक शतक लगाया है. इससे पहले उन्होंने रणजी ट्रॉफी में भी शानदार खेल दिखाया था.

2. मोहम्मद शमी

    तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आखिरी बार भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में खेलते हुए दिखाई दिए थे. उसके बाद से उन्होंने रणजी ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे में शानदार खेल दिखाया लेकिन टीम इंडिया में उनका चयन नहीं हुआ.

3. ऋतुराज गायकवाड़

    गायकवाड़ ने टीम इंडिया के लिए अपने आखिरी वनडे मैच में शतक लगाया था. इसके अलावा विजय हजारे में भी शानदार खेल दिखाया है. हालांकि, इसके बावजूद उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिली है.

More Stories