menu-icon
India Daily

विराट-तेंदुलकर भी नहीं कर सके ऐसा कारनामा, बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम ने बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

बांग्लादेश के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़कर बड़ा कारनामा किया है. उन्होंने दिग्गजों की सूची में अपनी जगह बना ली है.

Mushfiqur Rahim
Courtesy: @BCBtigers (X)

नई दिल्ली: बांग्लादेश के दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम ने क्रिकेट इतिहास में अपना नाम हमेशा के लिए दर्ज करा लिया है. अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़कर उन्होंने वो कारनामा कर दिखाया जो सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली जैसे कई महान खिलाड़ी भी नहीं कर पाए थे.

बता दें कि इस समय आयरलैंड की टीम बांग्लादेश के दौरे पर है, जहां पर दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच ढाका में खेला जा रहा है. इस मुकाबले के दौरान शतक जड़कर रहीम ने महान खिलाड़ियों की सूची में अपनी जगह बना ली है.

100वें टेस्ट में शतक लगाने वाले सिर्फ 11वें बल्लेबाज

20 नवंबर 2025 को ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ चल रहे एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन मुश्फिकुर रहीम ने यह ऐतिहासिक पारी खेली. पहले दिन 99 रन बनाकर नाबाद लौटे मुश्फिकुर ने दूसरे दिन की शुरुआत में ही अपना शतक पूरा कर लिया.  

रहीम अब टेस्ट क्रिकेट के 146 साल के इतिहास में अपने 100वें मैच में शतक लगाने वाले सिर्फ 11वें बल्लेबाज बन गए. उनसे पहले 10 बल्लेबाजों के नाम पर यह रिकॉर्ड पहले से ही दर्ज है.

टेस्ट मैच के दूसरे दिन किया कारनामा

सुबह जैसे ही लिटन दास ने 91वें ओवर की पहली गेंद पर सिंगल लिया पूरा स्टेडियम सांस थामे खड़ा हो गया. जॉर्डन नील की तीसरी गेंद पैड्स पर पड़ी और मुश्फिकुर ने उसे स्क्वेयर लेग की दिशा में धकेलकर सिंगल ले लिया. इसी के साथ उनका शतक पूरा हो गया. स्टेडियम में तालियों की गड़गड़ाहट और बांग्लादेशी झंडों का लहराना देखते ही बनता था.

इन दिग्गजों की खास लिस्ट में शामिल हुए मुश्फिकुर

  • कॉलिन काउड्रे (इंग्लैंड)
  • जावेद मियांदाद (पाकिस्तान)
  • रिकी पोंटिंग (ऑस्ट्रेलिया)
  • ग्रीम स्मिथ (दक्षिण अफ्रीका)
  • हाशिम अमला (दक्षिण अफ्रीका)
  • जो रूट (इंग्लैंड)
  • डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) 
  • मुश्फिकुर रहीम (बांग्लादेश)

बांग्लादेश के लिए यह पल क्यों है खास?

मुश्फिकुर रहीम बांग्लादेश के सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी रहे हैं. उन्होंने 100 टेस्ट मैच खेलते हुए 38.21 की औसत के साथ 6451 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 27 अर्धशतक और 13 शतक निकले हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 219 रन रहा है.

मुश्फिकुर ने इस मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी की और उन्होंने 214 गेंदों पर 106 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके निकले.