menu-icon
India Daily

ENG vs IND: ऋषभ पंत ने प्रैक्टिस के दौरान लगाया जोरदार शॉट, टूट गई स्टेडियम की छत, देखें वीडियो

ENG vs IND, Rishabh Pant: भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज की तैयारी कर रही है. इसी कड़ी में ऋषभ पंत ने प्रैक्टिस के दौरान एक जोरदार शॉट खेला, जिसके बाद स्टेडियम की छत टूट गई और अब इसका वीडियो वायरल हो रहा है.

Rishabh Pant
Courtesy: Social Media

ENG vs IND, Rishabh Pant: भारतीय क्रिकेट टीम के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज से पहले प्रैक्टिस सेशन में ऐसा धमाका किया कि स्टेडियम की छत ही टूट गई. भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने वाली है. इस महत्वपूर्ण सीरीज की तैयारी के लिए भारतीय टीम जमकर पसीना बहा रही है, और पंत ने अपने तूफानी अंदाज से सभी का ध्यान खींच लिया. 

प्रैक्टिस सेशन के दौरान ऋषभ पंत अपने पूरे रंग में नजर आए. उन्होंने स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाजी की और वॉशिंगटन सुंदर की गेंद पर एक विशाल छक्का जड़ा. यह शॉट इतना जबरदस्त था कि गेंद सीधे स्टेडियम की छत पर जा लगी और छत को नुकसान पहुंचा. इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैन्स पंत की ताकत और टाइमिंग की तारीफ कर रहे हैं.

ऋषभ पंत की नई भूमिका

इस सीरीज में पंत को भारतीय टेस्ट टीम का उप-कप्तान नियुक्त किया गया है. वह शुभमन गिल की कप्तानी में उप-कप्तान की जिम्मेदारी निभाएंगे. पंत का फॉर्म भारत के लिए बहुत अहम होगा, खासकर इंग्लैंड की मुश्किल परिस्थितियों में. पंत का इंग्लैंड में शानदार रिकॉर्ड रहा है, जहां उन्होंने 17 पारियों में 556 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. उनका औसत 32.70 का रहा है. 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए आखिरी टेस्ट में पंत ने 146 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को 98/5 की मुश्किल स्थिति से उबारा था.

IPL 2025 में पंत का प्रदर्शन

हाल ही में खत्म हुए IPL 2025 में पंत का प्रदर्शन मिला-जुला रहा. उन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए 13 पारियों में 269 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 24.45 रहा. शुरुआती 12 पारियों में वह फॉर्म में नहीं दिखे, लेकिन आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ पंत ने 61 गेंदों पर नाबाद 118 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस पारी में 11 चौके और 8 छक्के शामिल थे, जिसकी बदौलत LSG ने 227/3 का विशाल स्कोर बनाया. हालांकि, जीतेश शर्मा की 85 रनों की नाबाद पारी के कारण RCB ने यह मैच जीत लिया.