Most 50 plus Run in T20I: भारत में इंडियन प्रीमियर लीग का 17वें सीजन का रोमांच अपने चरम पर है. इस सीजन अब तक 6 मैच खेल जा चुके हैं. 25 मार्च को होली दे दिन पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच रोमांचक मैच हुआ, जिसमें फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 49 गेंदों पर 77 रन बनाए. इस पारी के दम पर कोहली ने टी20 फॉर्मेट में 50 प्लस स्कोर का शतक जमाया. यानी उन्होंने अपने टी20 करियर में100 दफा 50 या फिर उससे अधिक रनों की पारी खेली.
विराट कोहली टी20 में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन हैं. हम आपके लिए टी20 में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर करने वाले टॉप खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं. इस लिस्ट में नंबर एक पर वेस्टइंडीज के तूफानी ओपनर रहे क्रिस गेल हैं, जिन्होंने टी20 की 455 पारियों में 110 दफा 50 प्लस स्कोर किया है. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर हैं, जिन्होंने 370 पारियों में 109 बार 50 प्लस रन बनाए हैं.