menu-icon
India Daily

Most 50 plus Run in T20I: टी20 में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर करने वाले दिग्गज, किस नंबर पर हैं कोहली?

Most 50 plus Run in T20I: आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टी20 में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन हैं. देखिए इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा दफा किन खिलाड़ियों ने 50 प्लस स्कोर किए हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Virat Kohli

Most 50 plus Run in T20I: भारत में इंडियन प्रीमियर लीग का 17वें सीजन का रोमांच अपने चरम पर है. इस सीजन अब तक 6 मैच खेल जा चुके हैं. 25 मार्च को होली दे दिन पंजाब किंग्स और आरसीबी के बीच रोमांचक मैच हुआ, जिसमें फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली आरसीबी ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. इस मुकाबले में टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने 49 गेंदों पर 77 रन बनाए. इस पारी के दम पर कोहली ने टी20 फॉर्मेट में 50 प्लस स्कोर का शतक जमाया. यानी उन्होंने अपने टी20 करियर में100 दफा 50 या फिर उससे अधिक रनों की पारी खेली.

विराट कोहली टी20 में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर करने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन हैं. हम आपके लिए टी20 में सबसे ज्यादा बार 50 प्लस स्कोर करने वाले टॉप खिलाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं. इस लिस्ट में नंबर एक पर वेस्टइंडीज के तूफानी ओपनर रहे क्रिस गेल हैं, जिन्होंने टी20 की 455 पारियों में 110 दफा 50 प्लस स्कोर किया है. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वार्नर हैं, जिन्होंने 370 पारियों में 109 बार 50 प्लस रन बनाए हैं.

टी20 में सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी

  1. क्रिस गेल- 455 पारियों में 110 बार 50 प्लस स्कोर
  2. डेविड वार्नर- 370 पारियों में 109 बार 50 प्लस स्कोर
  3. विराट कोहली- 361 पारियों में 100 बार 50 प्लस स्कोर
  4. बाबर आजम- 280 पारियों में 98 बार 50 प्लस स्कोर
  5. जोस बटलर-- 381 पारियों में 86 दफा 50 प्लस स्कोर
  6. एरोन फिंच- 380 पारियों में 85 दफा 50 प्लस स्कोर 
  7. एलेक्स हेल्स- 446 पारियों में 84 बार फिफ्टी प्लस
  8. शोएब मलिक-  503 पारियों में 83 बार 50 प्लस स्कोर
  9. रोहित शर्मा- 414 पारियों में 81 बार 50 प्लस स्कोर