IND Vs SA

मोहम्मद शमी ने बल्ले से उड़ाई गेंदबाज की नींद, SMAT में की चौके-छक्कों की बरसात, Video देख आप भी हो जाएंगे दीवाने

Mohammed Shami: 9 दिसंबर को, मोहम्मद शमी ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. उन्होंने बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चंडीगढ़ के खिलाफ बंगाल के लिए अंतिम ओवर में महत्वपूर्ण पारी खेली.

Social Media
Gyanendra Tiwari

Mohammed Shami: भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने गेंद के बाद बल्ले से भी कहर बरपाया. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उन्होंने ताबड़तोड़ बैटिंग की. अभी तक हमने उनके गेंदबाजी की स्किल ही देखी था लेकिन जिस तरह से 9 दिसंबर को बंगाल की तरफ से खेलते हुए चंडीगढ़ के गेंदबाजों की उन्होंने कुटाई की वो देखने लायक थी. अगर आपने शमी की बल्लेबाजी मिस कर दी है तो आपके एक बार हाईलाइट जरूर देखनी चाहिए. उन्होंने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसे देखकर लग रहा है कि अब वह ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होने के लिए तैयार हैं. सूत्रों की मानें तो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के बाद वह बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बचे हुए आखिरी दो मैचों में देखे जा सकते हैं. 

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मोहम्मद शमी ने ताबड़तोड़ 17 गेंदों पर नाबाद 32 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 3 चौके और 2 छक्के लगाए. 

Video में देखें मोहम्मद शमी की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

मोहम्मद शमी हमेशा से अपनी गेंदबाजी के लिए जाने जाते रहे हैं. वह 10 नंबर पर आकर बल्लेबाजी करते हैं. लेकिन जिस तरह से चिन्नास्वामी स्टेडियम में बल्लेबाजी की उसे देखकर लग रहा है कि वह एक बेहतरीन बल्लेबाजी भी हैं. चंडीगढ़ के गेंदबाज संदीप शर्मा और निखिल शर्मा उनके सामने पानी मांगते नजर आए. 

आखिरी ओवर में बंगाल की ओर से खेल रहे मोहम्मद शमी ने डीप कवर पर जो शानदार छक्का लगाया वह देखने लायक था. उन्होंने संदीप शर्मी की दूसरी गेंद को उड़ाकर बाउंड्री के बाहर भेजा. शमी एक छक्का मारकर ही नहीं रुके. उसी दिशा में पैर तोड़कर उन्होंने एक और शानदार छक्का लगाया. 

बंगाल ने पंजाब को हराया

सैयद मुश्ताक अली के प्री क्वार्टर फाइनल के इस मुकाबले में बंगाल ने चंडीगढ़ को 3 रनों से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बंगाल ने 9 विकेट खोकर 159 रन बनाए थे. 160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चंडीगढ़ की टीम 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 156 रन ही बना सकी. और इसी के साथ बंगाल ने रोमांचक जीत दर्ज की.