Bangladesh captain Viral Video: एशिया कप अंडर-19 के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 59 रनों से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया. लेकिन मुकाबले से ज्यादा चर्चा का विषय बना बांग्लादेश के कप्तान का दर्शकों को धार्मिक नारे लगाने के लिए उकसाना. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कप्तान अजीजुल हकीम तमीम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा जिसमें वह स्टैंड पर बैठे दर्शकों को धार्मिक नारा लागने के लिए इशारा करते नजर आ रहे हैं.
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में बांग्लादेशी समर्थकों की संख्या भारतीय फैंस पर भारी पड़ी. पूरे मैच के दौरान स्टेडियम में "अल्लाह हु अकबर" के नारे गूंजते रहे.
मुकाबले के आखिरी क्षणों में जब बांग्लादेश की टीम जीत के बेहद करीब थी, तब कप्तान अजीजुल हकीम तमीम ने दर्शकों की ओर इशारा करते हुए उन्हें "अल्लाह हु अकबर" का नारा लगाने के लिए प्रेरित किया. दर्शकों ने भी कप्तान की बात पर अमल करते हुए स्टेडियम को नारों से भर दिया.
Crowd chanting Allahu akbar in Bangladesh vs india U19 final match in UAE
India u19 kids must have been terrified as they were taught that such chantings are evil.. And kids lost the game xdpic.twitter.com/8b1C7Pywcb— imtiaz🇧🇩🇵🇸 (@_imtiaz1899) December 8, 2024Also Read
इस घटना को लेकर कमेंट्री बॉक्स में भी चर्चाएं हुईं. श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर रोशन अबेसिंघे ने इसे देखते हुए कहा, "क्या यह भीड़ को उत्साहित करने की कोशिश कर रहे हैं? वाह, शाबाश." वहीं, भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अतुल वासन ने कहा, "ये खिलाड़ी शोमैन हैं. इन्हें पता है कि दर्शकों को कैसे जोड़ा जाए. यही परिपक्वता और अनुभव का संकेत है."
मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बांग्लादेश की टीम 49.1 ओवर में 198 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत के लिए युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा और हार्दिक राज ने दो-दो विकेट झटके.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका. कप्तान मोहम्मद अमान ने 26 रनों की पारी खेलकर संघर्ष किया, लेकिन उनकी विकेट गिरने के बाद टीम 139 रनों पर सिमट गई.
बांग्लादेश ने इस जीत के साथ एशिया कप अंडर-19 में लगातार दूसरी बार खिताब जीता. इस जीत में जहां टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा, वहीं कप्तान अज़ीज़ुल हकीम का दर्शकों को प्रेरित करने का यह विवादास्पद कदम भी चर्चा का विषय बना.