menu-icon
India Daily

टीम इंडिया के सामने बांग्लादेशी कप्तान ने लगवाए 'अल्लाह हु अकबर' के नारे! Video वायरल

Bangladesh captain Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें बांग्लादेश अंडर 19 क्रिकेट टीम के कप्तान अजीजुल हकीम तमीम क्राउड को कुछ इशारा करते हुए नजर आ रहा है. उनके इशारे पर दर्शक अल्लाह हु अकबर के नारे तेजी के साथ लगाने लगते हैं.

auth-image
Edited By: Gyanendra Tiwari
Bangladesh captain pumps crowd to chant  Allahu Akbar Under-19 Asia Cup final Watch Viral Video
Courtesy: Social Media

Bangladesh captain Viral Video: एशिया कप अंडर-19 के फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को 59 रनों से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया. लेकिन मुकाबले से ज्यादा चर्चा का विषय बना बांग्लादेश के कप्तान का दर्शकों को धार्मिक नारे लगाने के लिए उकसाना. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. कप्तान अजीजुल हकीम तमीम का वीडियो तेजी से वायरल  हो रहा जिसमें वह स्टैंड पर बैठे दर्शकों को धार्मिक नारा लागने के लिए इशारा करते नजर आ रहे हैं. 

दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस फाइनल मुकाबले में बांग्लादेशी समर्थकों की संख्या भारतीय फैंस पर भारी पड़ी. पूरे मैच के दौरान स्टेडियम में "अल्लाह हु अकबर" के नारे गूंजते रहे. 

Viral हो रहा Video

मुकाबले के आखिरी क्षणों में जब बांग्लादेश की टीम जीत के बेहद करीब थी, तब कप्तान अजीजुल हकीम तमीम ने दर्शकों की ओर इशारा करते हुए उन्हें "अल्लाह हु अकबर" का नारा लगाने के लिए प्रेरित किया. दर्शकों ने भी कप्तान की बात पर अमल करते हुए स्टेडियम को नारों से भर दिया.

इस घटना को लेकर कमेंट्री बॉक्स में भी चर्चाएं हुईं. श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर रोशन अबेसिंघे ने इसे देखते हुए कहा, "क्या यह भीड़ को उत्साहित करने की कोशिश कर रहे हैं? वाह, शाबाश." वहीं, भारत के पूर्व तेज गेंदबाज अतुल वासन ने कहा, "ये खिलाड़ी शोमैन हैं. इन्हें पता है कि दर्शकों को कैसे जोड़ा जाए. यही परिपक्वता और अनुभव का संकेत है."

फाइनल में भारतीय टीम का खराब प्रदर्शन

मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. बांग्लादेश की टीम 49.1 ओवर में 198 रनों पर ऑलआउट हो गई. भारत के लिए युधाजीत गुहा, चेतन शर्मा और हार्दिक राज ने दो-दो विकेट झटके.

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही. कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं बना सका. कप्तान मोहम्मद अमान ने 26 रनों की पारी खेलकर संघर्ष किया, लेकिन उनकी विकेट गिरने के बाद टीम 139 रनों पर सिमट गई.

बांग्लादेश ने दूसरी बार जीता एशिया कप का खिताब

बांग्लादेश ने इस जीत के साथ एशिया कप अंडर-19 में लगातार दूसरी बार खिताब जीता. इस जीत में जहां टीम के खिलाड़ियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा, वहीं कप्तान अज़ीज़ुल हकीम का दर्शकों को प्रेरित करने का यह विवादास्पद कदम भी चर्चा का विषय बना.