menu-icon
India Daily

IPL 2025: ‘ऋषभ पंत नीलामी में जाना चाहते थे’, दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच के दावे से मची सनसनी

दिल्ली कैपिटल्स के नए मुख्य कोच हेमंग बदानी ने ऋषभ पंत के जाने पर अलग राय साझा की है. उनकी राय को-ऑनर पार्थ जिंदल के पहले के दावे से अलग है, जिन्होंने 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में आयोजित आईपीएल मेगा नीलामी के दौरान कहा था कि पैसा प्राथमिक कारक नहीं था.

auth-image
Edited By: Kamal Kumar Mishra
Rishabh Pant
Courtesy: x

Rishabh Pant: नीलामी में पंत ने रिकॉर्ड तोड़ते हुए अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए, क्योंकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये में खरीदा. दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें राइट टू मैच कार्ड का उपयोग करके 21 करोड़ रुपये में रिटेन करने की कोशिश की, लेकिन लखनऊ ने उन्हें पीछे छोड़ दिया. 

बदनी ने सुब्रमण्यम बद्रीनाथ के साथ एक यूट्यूब शो के दौरान कहा- "मुझे लगता है कि यह इसके विपरीत है. वह रिटेन नहीं होना चाहता था. उसने कहा कि वह नीलामी में जाना चाहता था और बाजार का परीक्षण करना चाहता था. यदि आप किसी खिलाड़ी को रिटेन करना चाहते हैं, तो दोनों पक्षों (टीम और खिलाड़ी) को कुछ चीजों पर सहमत होना पड़ता है. हमने उससे बात करने की कोशिश की, प्रबंधन ने उससे बात करने की कोशिश की. बहुत सारे फोन कॉल और संदेशों का आदान-प्रदान हुआ."

फ्रैंचाइज पंत को बनाए रखने के लिए थी उत्सुक

बदानी ने पुष्टि की कि फ्रैंचाइज़ पंत को बनाए रखने के लिए उत्सुक थी. उन्होंने कहा कि वह नीलामी में जाना चाहते थे और बाजार का परीक्षण करना चाहते थे. उन्होंने कहा कि उन्हें लग रहा था कि उन्हें रिटेन किए गए खिलाड़ी के लिए उच्चतम कैप से अधिक पैसे मिलने की संभावना थी, जो कि 18 करोड़ रुपये है."  बदानी ने कहाकि दिन के अंत में, उन्हें लगा कि वह अधिक मूल्य के हैं और बाजार ने भी यही कहा. ऐसे में उन्हें 27 करोड़ रुपये मिले. उनके लिए अच्छा है. वह बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं. हम निश्चित रूप से उन्हें याद करेंगे.

जिंदल ने पंत को लेकर किया एक्स पोस्ट

इससे पहले, पंत ने इस बात से इनकार किया था कि उनका फैसला आर्थिक रूप से प्रेरित था, उन्होंने सोशल मीडिया पर कहा, "मैं कह सकता हूं कि मेरा रिटेंशन पैसे के बारे में नहीं था." हालांकि, नीलामी के नतीजों ने एक अलग कहानी बयां की. पंत के जाने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने केएल राहुल को 14 करोड़ रुपये और मिशेल स्टार्क को 11 करोड़ रुपये में खरीदकर अपनी टीम को रणनीतिक साइनिंग के साथ मजबूत किया. जिंदल ने एक्स पर पंत के जाने के बारे में एक दिल को छू लेने वाली पोस्ट में अपनी भावनाओं को व्यक्त किया.