महिला वर्ल्ड कप जीतने वाली खिलाड़ियों से मिले PM मोदी
Sagar Bhardwaj
2025/11/05 21:45:15 IST
टीम को दी जीत की बधाई
इस दौरान पीएम में एतिहासिक जीत दर्ज करने के लिए महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी
Credit: ANIमेहनत करो, सपना जरूर पूरा होगा
टीम की खिलाड़ी दीप्ती शर्मा ने बताया कि वह 2017 में पीएम मोदी से मिली थी, उस समय पीएम ने उनसे कहा था कि “मेहनत करो, सपना ज़रूर पूरा होगा.”
Credit: ANIगर्व महसूस हो रहा है
इस दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि उन्हें ट्रॉफी के साथ पीएम मोदी से मिलकर गर्व महसूस हो रहा है.
Credit: ANIवर्तमान में कैसे रह पाते हैं
इस दौरान कैप्टन हरमनप्रीत ने प्रधानमंत्री से पूछा कि वह हमेशा वर्तमान में कैसे रह पाते हैं.
Credit: ANIयह मेरे जीवन का हिस्सा
यह मेरे जीवन का हिस्सा हैं और यह मेरी आदत में शुमार है.
Credit: ANIहरमनप्रीत ने जेब में रखी बॉल
इस दौरान पीएम मोदी ने हरमनप्रीत द्वारा आखिरी कैच लपकने के बाद गेंद को जेब में रखने को भी याद किया
Credit: Aniफिट इंडिया मूवमेंट को आगे बढ़ाएं
पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से कहा कि वे फिड इंडिया आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाएं.
Credit: aniमोटापा एक बढ़ती समस्या
पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से कहा कि मोटापा इस देश की बढ़ती समस्या है और फिट रहने पर जोर दिया.
Credit: aniस्कूल में जाकर छात्रों को प्रेरित करें
पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से कहा वे स्कूल जाकर छात्रों को प्रेरित करें.
Credit: ani