महिला वर्ल्ड कप जीतने वाली खिलाड़ियों से मिले PM मोदी


Sagar Bhardwaj
2025/11/05 21:45:15 IST

टीम को दी जीत की बधाई

    इस दौरान पीएम में एतिहासिक जीत दर्ज करने के लिए महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी

Credit: ANI

मेहनत करो, सपना जरूर पूरा होगा

    टीम की खिलाड़ी दीप्ती शर्मा ने बताया कि वह 2017 में पीएम मोदी से मिली थी, उस समय पीएम ने उनसे कहा था कि “मेहनत करो, सपना ज़रूर पूरा होगा.”

Credit: ANI

गर्व महसूस हो रहा है

    इस दौरान कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि उन्हें ट्रॉफी के साथ पीएम मोदी से मिलकर गर्व महसूस हो रहा है.

Credit: ANI

वर्तमान में कैसे रह पाते हैं

    इस दौरान कैप्टन हरमनप्रीत ने प्रधानमंत्री से पूछा कि वह हमेशा वर्तमान में कैसे रह पाते हैं.

Credit: ANI

यह मेरे जीवन का हिस्सा

    यह मेरे जीवन का हिस्सा हैं और यह मेरी आदत में शुमार है.

Credit: ANI

हरमनप्रीत ने जेब में रखी बॉल

    इस दौरान पीएम मोदी ने हरमनप्रीत द्वारा आखिरी कैच लपकने के बाद गेंद को जेब में रखने को भी याद किया

Credit: Ani

फिट इंडिया मूवमेंट को आगे बढ़ाएं

    पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से कहा कि वे फिड इंडिया आंदोलन को जन-जन तक पहुंचाएं.

Credit: ani

मोटापा एक बढ़ती समस्या

    पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से कहा कि मोटापा इस देश की बढ़ती समस्या है और फिट रहने पर जोर दिया.

Credit: ani

स्कूल में जाकर छात्रों को प्रेरित करें

    पीएम मोदी ने खिलाड़ियों से कहा वे स्कूल जाकर छात्रों को प्रेरित करें.

Credit: ani
More Stories